Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़गॉसिपMalayalam Actress Lena Marries Gaganyaan Pilot Prasanth Nair Reveals After PM Modi Announcement

ISRO एस्ट्रोनॉट प्रशांत से हो चुकी है लीना की शादी, एक्ट्रेस ने बताया क्यों 40 दिन तक छिपाई यह बात?

  • Malayalam Actress Lena Married: मलयालम एक्ट्रेस लीना ने 27 फरवरी को एक पोस्ट करके सभी को हैरान कर दिया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो भारतीय एस्ट्रोनॉट प्रशांत नायर की पत्नी हैं। उन्होंने बताया कि महीने भर पहले दोनों की शादी हो चुकी है। लेकिन फिर उन्होंने 40 दिन तक यह राज क्यों छिपाया?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Feb 2024 08:22 AM
share Share
Follow Us on
ISRO एस्ट्रोनॉट प्रशांत से हो चुकी है लीना की शादी, एक्ट्रेस ने बताया क्यों 40 दिन तक छिपाई यह बात?

मलयालम एक्ट्रेस लीना ने अपनी शादी के 40 दिन बाद इस राज से पर्दा उठाया कि वो एस्ट्रोनॉट प्रशांत बालकृष्णन नायर के साथ फेरे ले चुकी हैं। बालकृष्णन को ISRO के पहले ह्यूमन स्पेसफ्लाइट मिशन 'गगनयान' के लिए चुना गया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के इस बात का ऐलान किए जाने का इंतजार था। जब पीएम मोदी ने इस मिशन का हिस्सा बनने जा रहे चार नामों का ऐलान किया तो लीना ने कुछ ही देर बाद इस बात को भी सार्वजनिक कर दिया कि वो एस्ट्रोनॉट प्रशांत की पत्नी बन चुकी हैं।

लीना बोलीं पीएम के ऐलान का था इंतजार

एक्ट्रेस लीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि वो 17 जनवरी 2024 को शादी कर चुकी हैं और उनके पति और कोई नहीं बल्कि ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर हैं। पीएम मोदी ने 27 फरवरी को तिरुवनंतपुरम में गगनयान के लिए प्रशिक्षण ले रहे चार टेस्ट पायलटों के नाम की घोषणा की थी। यह खबर सामने आने के बाद लीना ने इस बात का ऐलान किया कि वो अब एस्ट्रोनॉट प्रशांत की पत्नी हैं।

लीना ने सोशल मीडिया पर किया यह पोस्ट

लीना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने इस बात को कॉन्फिडेंशियल रखने के लिए अपनी शादी की बात को सीक्रेट रखा। एक्ट्रेस ने लिखा कि वो इस बात का इंतजार कर रही थीं कि जब यह जानकारी सबके सामने आए तो वह अपनी शादी के बारे में सबको बता सकें। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज 27 फरवरी 2024 को पीएम मोदी जी ने इंडियन एयर फोर्स के फाइटर पायलट प्रशांत बालकृष्णन नायर को पहले इंडियन एस्ट्रोनॉट विंग से सम्मानित किया। हमारे देश, हमारे राज्य केरल और मेरे लिए भी यह गर्व की बात है।”

इसरो प्रमुख सोमनाथ के साथ तस्वीर वायरल

लीना और प्रशांत ने भले ही अपनी शादी की बात को अब सार्वजनिक किया है लेकिन उनके कुछ करीबियों को इस बात की खबर थी। शादी की खबर सोशल मीडिया पर आने के बाद एक्ट्रेस की उनके पति प्रशांत के साथ वो तस्वीर भी सामने आई है जिसमें दोनों इसरो प्रमुख सोमनाथ के साथ नजर आ रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो लीना ने मलयामल फिल्मों के अलावा तमिल फिल्मों में भी काम किया है। इनमें कोचू कोचू संथोशंगल, कूट्टू, भगवान और ट्रैफिक जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें