Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़गॉसिपFighter Reason Behind Monday Drastic Fall Revealed Day 6 Box Office Collection

Fighter Box Office: फाइटर की कमाई में अचानक आई बड़ी गिरावट? एक्सपर्ट ने बताया चल पड़ा है यह शॉकिंग ट्रेंड

  • Fighter Box Office Collection Fall Reason: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर अच्छी भली कमाई कर रही थी, लेकिन फिर सोमवार को इसके बिजनेस में शॉकिंग गिरावट आई और कमाई का ग्राफ 28 करोड़ से खिसक कर 8 करोड़ पर आ गया। मंगलवार को तो यह आंकड़ा 6 करोड़ ही रह गया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 Jan 2024 08:50 PM
share Share

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का फर्स्ट वीकेंड तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रहा लेकिन फिर सोमवार को फिल्म औंधें मुंह गिरी। रिलीज डेट पर 22.5 करोड़, दूसरे दिन 39.5 करोड़, तीसरे दिन 27.5 करोड़ और चौथे दिन 29 करोड़ कमाने वाली यह फिल्म सोमवार को सिर्फ 8 करोड़ रुपये कमा पाई। फिल्म की कमाई के ग्राफ में इतनी तगड़ी गिरावट देखकर हर कोई हैरान था और अब आंकड़ों के आधार पर ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल ने इसकी वजह बताई है।

'फाइटर' के बिजनेस में आया शॉकिंग फॉल

सोमवार को सुमित काडेल ने अपनी एक X पोस्ट में लिखा, "सोमवार को फिल्म 'फाइटर' के बिजनेस में आई गिरावट ने इंडस्ट्री और ट्रेड विशेषज्ञों को समान रूप से हैरान कर दिया है। कोई भी यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि मंडे को इसका बिजनेस इतनी बुरी तरह गिरेगा।" सुमित काडेल ने अपनी पोस्ट में बिजनेस में आई इस भारी गिरावट की वजह भी बताई और यह भी बताया है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।

क्या थी फिल्म कमाई में गिरावट की वजह?

सुमित ने अपनी पोस्ट में लिखा, "बी और सी टियर शहरों की ऑडियंस ने फिल्म को शुक्रवार के बाद सपोर्ट नहीं किया। सोमवार को वो सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे।" ट्रेड विशेषज्ञ ने लिखा कि इंडस्ट्री के लिए यह बहुत ही शॉकिंग और चिंताजनक ट्रेंड है। उन्होंने लिखा कि इससे पहले टाइगर-3 और फिर डंकी के साथ ऐसा हो चुका है और अब यही हाल फाइटर को भी देखने को मिला है। ये सभी फिल्में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्में थीं।

कितना हुआ है अभी तक का कुल कलेक्शन?

फाइटर के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह एक्शन ड्रामा फिल्म सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 132 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है यानि इसे अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में जाने के लिए 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करना होगा। लेकिन क्या यह ऐसा कर पाएगी? यह तो वक्त ही बताएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें