Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़गॉसिपFighter Box Office Collection Day 7 Hrithik Deepika Movie Budget and IMDb Rating

Fighter Box Office: आ गया पहले हफ्ते का रिजल्ट! 'फाइटर' ने सिर्फ 7 दिन में छाप लिए इतने करोड़

  • Fighter Box Office Collection Day 7: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन थ्रिलर मूवी 'फाइटर' को रिलीज हुए आज 7 दिन हो गए हैं और 250 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। चलिए जानते हैं फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 Jan 2024 03:30 PM
share Share
Follow Us on

Fighter Box Office Collection Day 7: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और इस बीच कमाई का ग्राफ उठता गिरता रहा है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 8 रेटिंग मिली है और क्रिटिक्स भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। पब्लिक ने फिल्म को पहले वीकेंड में जमकर सपोर्ट किया लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई का ग्राफ जिस तेजी से नीचे गिरा उसने सभी को चौंका कर रख दिया।

'फाइटर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो रिलीज डेट पर 22.5 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद फिल्म का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ा और पहले ही वीकेंड में फाइटर ने 118 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म पहले 4 दिनों में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी। रविवार को 29 करोड़ रुपये का डॉमैस्टिक कलेक्शन करने के बाद सोमवार को फिल्म का बिजनेस घटकर 8 करोड़ रह गया और यह नंबर मंगलवार को सिर्फ 7.5 करोड़ रहा।

कितना रहा फाइटर का Day 7 बिजनेस

फिल्मों की कमाई से जुड़े आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म का बुधवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मुश्किल से 5 करोड़ रुपये रहेगा। एडवांस बुकिंग और बाकी आंकड़ों के मुताबिक फिल्म खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ 3 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी है। यानि सिर्फ 7 दिनों में फिल्म 136 करोड़ 3 लाख रुपये का बिजनेस अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह आंकड़ा और भी विशाल होगा।

कितना है फिल्म फाइटर का बजट?

फिल्म की लागत की बात करें तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के बिजनेस में अचानक आई गिरावट के बारे में ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल और तरण आदर्श ने चिंता चताई है और बताया है कि टियर 2 और टियर 3 शहरों का सपोर्ट ना मिलने से यह गिरावट आई है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इससे पहले पठान और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। देखना होगा कि इस फिल्म का कुल कलेक्शन कितना रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें