Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़गॉसिपArticle 370 6 Days Box Office Collection Yami Gautam Movie Earns 30 Crore Almost

Article 370 Day 6: यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' ने दिखाया दम, इतना हुआ कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Article 370 Day 6 Box Office Collection: यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 की कमाई में सोमवार को गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब इस फिल्म ने फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Feb 2024 09:18 AM
share Share
Follow Us on

Article 370 Box Office Collection Day 6: यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' की कमाई में फिर एक बार उछाल देखने को मिला है। फिल्म का मंगलवार का कलेक्शन सोमवार से बेहतर रहा है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 5 करोड़ 9 लाख रुपये रहा था। दूसरे दिन इसकी कमाई में 25 प्रतिशत का उछाल आया और फिल्म ने 7 करोड़ 4 लाख रुपये का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म ने अपना अभी तक का हाइएस्ट कलेक्शन किया और 9 करोड़ 6 लाख रुपये कमाए।

'आर्टिकल 370' ने फिर दिखाया दम

इस तरह महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म पहला वीकेंड खत्म होने तक 22 करोड़ 9 लाख रुपये कमा चुकी थी। इसके बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में 66% की गिरावट देखने को मिली और इसने 3 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए। मंगलवार को कमाई का आंकड़ा 3.38% बढ़ा और फिल्म का बिजनेस 3 करोड़ 36 लाख रुपये रहा है। बुधवार के लिए अभी तक 8 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है।

पीएम मोदी ने भाषण में किया था जिक्र

इस तरह फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 29 करोड़ 55 लाख रुपये हो चुका है। सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म 'आर्टिकल 370' का जिक्र पीएम मोदी भी अपने एक भाषण में कर चुके हैं। फिल्म में यामी गौतम ने एक इंटेलीजेंस ऑफिसर का किरदार निभाया है जो कि कश्मीर में बिगड़ते हालातों और फिर धारा 370 लागू किए जाने की पूरी जर्नी में आने वाली चुनौतियों को देखती है।

Article 370 Box Office Collection Breakdown-

Day 1 - 5.9 Cr

Day 2 - 7.4 Cr

Day 3 - 9.6 Cr

Day 4 - 3.25 Cr

Day 5 - 3.36 Cr

Day 6 - 0.04 Cr (Advance Booking)

Total = 29.55 Cr

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें