मैं अमर सिंह चमकीला को सुनने गया था, पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल बोले- उस दिन उन्होंने लोगों को…
- Amar Singh Chamkila: गिप्पी ग्रेवाल ने उस दिन को याद किया जब वह अमर सिंह चमकीला का गाना सुनने उनके अखाड़े पर गए थे।
Amar Singh Chamkila: पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल अपनी आगामी फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ का प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन करते वक्त गिप्पी ने दिवंगत गायक अमर सिंह चमकीला के बारे में बात की। गिप्पी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने बचपन में अमर सिंह चमकीला को लाइव, अपनी आंखों के सामने गाते हुए देखा था। गप्पी ने बताया कि वह पहली बार अखाड़े गए थे और उस दिन अमर सिंह चमकीला ने भक्ति गीत गाया था।
गिप्पी को पसंद आई इम्तियाज अली की फिल्म
गिप्पी ने फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की तारीफ की। गिप्पी ने कहा कि उन्हें फिल्म की स्टार कास्ट बहुत पसंद आई। गिप्पी ने बताया कि उनके और दिलजीत दोसांझ की तरह सभी प्रसिद्ध पंजाबी गायकों ने मंच पर कभी न कभी चमकीला का गाना जरूर गाया है। अगर कोई कहता है कि उसने नहीं गाया तो वह झूठ बोल रहा है।
गिप्पी ने स्टेज पर चमकीला को गाते सुना था
गिप्पी ने बताया कि उन्होंने चमकीला को लाइव गाते हुए सुना है। उन्होंने कहा, “फिल्म में जिस तरह से उन्होंने अखाड़ों को दिखाया है, वैसे ही वे वास्तविक जीवन में भी होते हैं। मुझे याद है। मैंने उन्हें देखा था। वह अखाड़े में अपना गाना गा रहे थे। वह मेरा पहला अखाड़ा था। मैं बहुत छोटा था। उस अखाड़े में चमकीला ने लोगों को गीतकार स्वर्ण सिविया से मिलवाया था और पहली बार अपना भक्ति गीत ‘बाबा तेरा ननकाना’ गाया था। उन्होंने कहा था कि अगर आपको गाना पसंद आया तो मैं इसे रिकॉर्ड करूंगा।”