Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Gauri Khan Showers Love To Shah Rukh Khan Share Birthday Celebration Photo

शाहरुख खान के बर्थडे पर पत्नी गौरी ने लुटाया प्यार, शेयर की सेलिब्रेशन की फोटो

शाहरुख खान के बर्थडे पर पत्नी गौरी ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फोटो में फैंस के साथ-साथ बाकी सेलेब्स भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान का आज यानी कि शनिवार को बर्थडे है। किंग खान के बर्थडे पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सेलेब्स ने उनके लिए बहुत ही प्यारे मैसेज लिखे हैं। अब गौरी ने भी शाहरुख के लिए स्पेशल पोस्ट किया है। उन्होंने बीती रात शाहरुख के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करने के साथ-साथ अपनी और किंग खान की पुरानी फोटो भी शेयर की है।

गौरी का स्पेशल पोस्ट

पहली फोटो में शाहरुख केक कट कर रहे हैं और गौरी, सुहाना साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो काफी पुरानी है। फोटोज शेयर कर गौरी ने लिखा, ‘लास्ट नाइट शानदार यादें दोस्तों और परिवार के साथ। हैप्पी बर्थडे। इसके साथ गौरी ने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं।’

सुहाना ने भी किया विश

शाहरुख के बर्थडे पर उनकी बेटी सुहाना ने भी उन्हें विश किया। सुहाना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और पिता की पुरानी फोटोज शेयर करते हुए खास मैसेज लिखा। सुहाना ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, दुनिया में सबसे ज्यादा आपको प्यार।' इसके अलावा, उन्होंने एक फैन मेड वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बताया कि उन्हें अपनी खूबसूरती पिता से मिली है। उन्होंने कई इमोजी के साथ वीडियो को रिपोस्ट किया।

शाहरुख की फिल्म

बता दें कि शाहरुख सुजॉय घोष की किंग फिल्म में बेटी सुहाना के साथ नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही सुहाना भी बड़े पर्दे पर डेब्यू कर सकती हैं। अपनी पहली ही फिल्म में सुहाना पिता शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। हालांकि, फिल्म में शाहरुख सुहाना के पिता का रोल नहीं निभाएंगे, बल्कि वह हत्यारे की भूमिका में रहेंगे। वहीं दूसरी ओर सुहाना ऐसी लड़की के रोल में दिखाई देंगी, जिन्होंने अपनी फैमिली खो दी है और अब शाहरुख के प्रोटेक्शन में रह रही हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें