Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ganji Chudail Came To Help Suhagan Chudail Watch This Crossover

सुहागन चुड़ैल की मदद करने पहुंची गंजी चुड़ैल, इस क्रॉसओवर की नहीं होगी किसी को उम्मीद

निया शर्मा का शो सुहागन चुड़ैल आ रहा है। इस सो में निया एक चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं और दर्शक इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 04:21 PM
share Share
Follow Us on

निया शर्मा एक लंबे ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। हालांकि उनकी वापसी एक अलग स्टाइल में है। दरअसल, वह एक हॉरर शो सुहागन चुड़ैल में नजर आने वाली हैं। शो में वह चुड़ैल के रूप में दिखेंगी। इसी शो से जुड़ा अब मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो कार्टून के रूप में बना है, लेकिन काफी दिलचस्प है। वीडियो में सुहागन चुड़ैल के साथ आपको गंजी चुड़ैल भी दिखेगी।

एक सुंदर लड़की गांव के रास्ते चली आ रही थी। एक-एक करके उस पर कई लोग फिदा हो जाते हैं और देखते ही देखते मर्दों का झुंड उसके पीछे चलने लग जाता है। बिर्जु का एक दोस्त मुन्ना उसके करीब जाता है, लेकिन जैसे ही वह अपने मांग के टीके को छूती है तो तूफान आ जाता है और मुन्ना भी उड़ जाता है। गांव वाले फिर देखते हैं कि उसके पैर उलटे हैं और सब समझ जाते हैं कि वह चुड़ैल है। तभी गंजी चुड़ैल वहां आती है और पूछती है यहां कैसे।

सुहागन चुड़ैल कहती है कि तुम्हारे गांव के लोग मेरी थोड़ी अदाओं के ही दीवाने हो गए। मैंने 200 साल की साधना से 15 श्रृंगार शक्तियां हासिल कर ली है और अब 16वें श्रृंगार की तलाश में हूं। गंजी चुड़ैल फिर कहती है कि यहां नहीं तुम कलर्स चैनल पर जाओ और वहां तुम्हें कई हैंडसम आदमी मिलेंगे। गंजी चुड़ैल फिर गांव वालों से कहती है कि तुम घबराओ मत। बस इसकी कहानी देखो।

सुहागन चुड़ैल के 16वें श्रृंगार की खोज लाई है उसे गंजी चुड़ैल के गांव में। कैसा लगा आपको ये एपिसक क्रॉसओवर।

 

बता दें कि निया 4 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। उन्होंने टीवी से ब्रेक ले लिया था। इस बारे में बात करते हुए निया ने कहा था कि मैं खुद से भी पूछती थी कि क्यों मैं इतने टाइम तक बिना काम के बैठी रही हूं जबकि मेरे पास कई ऑफर आ रहे थे। मैं काम नहीं मांग रही थी किसी से। मैं यह ब्रेक अफॉर्ड कर पा रही थी और इसलिए बैठकर रिलैक्स कर रही थी।

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें