Hostel Daze 3 Review: इमोशन्स से भरपूर है 'हॉस्टल डेज 3', राजू श्रीवास्तव ने दिया जिंदगी का आखिरी सबक, आयुषी-लव ने जीता दिल
Hostel Daze 3 Review: कुल मिलाकर हॉस्टल डेज 3, पुराने दोनों सीजन्स से कम है, लेकिन आप इसे अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। पुराने सीजन्स की तरह ही इससे कम ही लोग कनेक्ट कर पाएंगे।
वेब सीरीज: हॉस्टल डेज 3
निर्देशक: अभिनव आनंद
प्रमुख किरदार: अहसास चन्ना, लव विस्पूते, शुभम गौर, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार
कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
क्या है कहानी: अमेजन प्राइम वीडियो पर हॉस्टल डेज 3 ने दस्तक दे दी है और तीसरे सीजन की कहानी, सीरीज के मुख्य किरदारों के तीसरे टर्म पहुंचने की है। यानी जिन किरदारों को आपने बीते दो सीजन्स में देखा है, उनका तीसरा साल शुरू हो गया है और अब उनके हॉस्टल में क्या कुछ अलग और नया होगा यही इस सीरीज में आपको देखने को मिलेगा। सीरीज में आकांक्षा (अहसास चन्ना), चिराग (लव विस्पूते), रुपेश (शुभम गौर), जतिन किशोर (निखिल विजय), नबोमिता (आयुषी गुप्ता) पहले की तरह ही अहम किरदारों में हैं, जबकि अंकित के किरदार में आदर्श गौरव को उत्सव सरकार ने रिप्लेस किया है। वहीं राजू श्रीवास्तव का सीरीज में आखिरी कैमियो भी है। इस बात सीजन 3 में हॉस्टल में प्यार से बनी दोस्ती, उधारी, नेतागिरी जैसे टॉपिक्स को छुआ गया है।
क्या कुछ है खास: इस बार सीरीज में नबोमिता के किरदार में आयुषी गुप्ता ने जलवा बिखेरा है, इसके पहले भी वो सीरीज में अहम रोल में थीं, लेकिन इस बार उनका किरदार उभर कर आता है, जिससे कहीं न कहीं काफी लड़कियां खुद को कनेक्ट कर पाएंगी। कैसे एक लड़की खुद में बदलाव करती है और उसके क्या नतीजे उसके सामने आते हैं, ये वाकई न सिर्फ मजेदार बल्कि सोचने पर मबजूर करता है। वहीं लव और शुभम पिछले दो बार की तरह ही अपने किरदार में जान डालते दिखते हैं। लव जिस तरह से मासूमियत के साथ अपने किरदार को निभाते हैं, वो देखने में काफी क्यूट लगता है। हर बढ़ते सीजन के साथ लव किरदार में और डूबते दिखते हैं। इन तीनों के अलावा निखिल विजय सबसे चमकते नजर आए हैं, बात सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके कैरेक्टर की भी है, जो गहरा मैसेज देता है। जतिन किरदार सिखाता है कि कई बार हम खुद को वो बनाने की कोशिश करते हैं, जो हम होते नहीं हैं और इससे क्या होता है, वो आपको सीरीज में देखने को मिलेगा। सीरीज का म्यूजिक और बैक ग्राउंड पहले की ही तरह शानदार है और आपको इमोशन्स से कनेक्ट करने में मदद करता है, चाहें जो भी हालात हो। हॉस्टल डेज 3 ये सिखाती है कि कॉलेज और हॉस्टल लाइफ कैसे आपको पूरी जिंदगी के लिए तैयार करती है और कैसे आपको जीवन के अलग अलग पहलुओं पर सीख, ठोकर और सबक देती है। कैसे कुछ दोस्त आपकी जिंदगी बन जाते हैं, जिनसे आप लड़ते तो हैं लेकिन प्यार भी उतना ही करते हैं।
सोशल मीडिया जनरेशन को सबक और राजू की सीख: सीरीज में इस बार राजू श्रीवास्तव भी नजर आए हैं (रिपोर्ट्स के मुताबिक इनका ये आखिरी कैमियो है), जो सीरीज के आखिरी एपिसोड में नजर आते हैं। भले ही राजू श्रीवास्तव का कैमियो छोटा है, लेकिन उनकी सीख जिंदगी भर की है। जिंदगी के सूनेपन को लेकर राजू काफी गहरी बातें कह गए हैं। वहीं सीरीज के हिस्से में सोशल मीडिया और दिखावे पर भी तंज है कि इज्जत या प्यार वो है जो दिल से है न कि कुछ लोगों के बीच में किया गया दिखावा। अगर दिल से इज्जत है तो काफी है, चाहें अकेले में हो या फिर जनता के सामने।
कहां खाई मात: सीरीज में एक ओर जहां काफी कुछ अच्छा है तो एक मुद्दे पर विवाद भी हो सकता है। सीरीज में देखने को मिलता है कि नबोमिता को चिराग अपनी बहन मानता है, लेकिन आखिर में ये रिश्ता एक अलग ही मोड़ पर खत्म होता है। हो सकता है कि इस पर कुछ लोगों को सीरीज देखने के बाद आपत्ति आए। इसके अलावा सीरीज में इस बार आदर्श गौरव को उत्सव ने रिप्लेस किया है, जो सीरीज खत्म होने तक आपको खटकता है। उत्सव को अंकित के किरदार में देखना और महसूस करना जमता नहीं है। वहीं सीरीज की कहानी भी बीच बीच में साथ छोड़ती है और काफी ढीली हो जाती है, हालांकि बहुत देर ऐसा नहीं होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है।
देखें या नहीं: कुल मिलाकर हॉस्टल डेज 3, पुराने दोनों सीजन्स से कम है, लेकिन आप इसे अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। 40-50 की उम्र वाले लोग इससे कनेक्ट नहीं कर पाएंगे, लेकिन 30-35 तक वालों ने अगर ऐसी लाइफ जी है तो इसके किसी न किसी किरदार से कनेक्ट कर पाएंगे। वहीं अगर आपने इसके पुराने दो सीजन्स को एन्जॉय किया है तो आप इसे भी दोस्तों संग एन्जॉय कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।