Pop Kaun Review: वाट्सएप जोक्स से बने 'पॉप कौन' के डायलॉग्स, जेमी लीवर ने किया एंटरटेन
सोशल मीडिया पर एक्टिव या खूब फिल्में-वेब सीरीज देखने वाले लोगों को पॉप कौन झेलना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन हो सकता है कि जो लोग डिजिटल वर्ल्ड में कम सक्रिय रहते हैं, उन्हें पॉप कौन पसंद आए।
वेब सीरीज: पॉप कौन
निर्देशक:फरहाद सामजी
प्रमुख स्टारकास्ट: कुणाल खेमू, सतीश कौशिक, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जेमी लीवर, नूपुर सेनन आदि
कहां देखें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
क्या है कहानी: वेब सीरीज 'पॉप कौन' साहिल (कुणाल खेमू) की कहानी है, जो बचपन से ही हमेशा 'तू जानता है मेरा बाप कौन है' की धौंस देता रहा है, लेकिन एक दिन उसे पता लगता है कि जिसे वो अपना बाप मानता था, वो उसका पिता है ही नहीं। इसके बाद शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट। साहिल पूरी वेब सीरीज में अपने बाप को ढूंढते नजर आता है, क्योंकि पीहू (नुपूर सेनन) के पिता केबीसी (सौरभ शुक्ला) ने शर्त रखी है कि बिना बाप का नाम जाने बेटी की शादी नहीं होगी। इस दौरान साहिल को अलग अलग धर्म का इंसान अपना बाप मिलता है लेकिन फिर उसके बाद निराशा। अब क्या कुणाल को अपना बाप मिल पाता है, कौन होता है साहिल का बाप और क्या हो पाती है उसकी शादी... ये सब जानने के लिए आपको पॉप कौन देखना होगा। सीरीज के आखिर में एक ऐसा ट्विस्ट है, जिसे देखकर आप भी सिर पकड़ लेंगे।
क्या कुछ है खास और कहां खाई मात: 'पॉप कौन' सीरीज के कुल 6 एपिसोड हैं, जो करीब आधे-आधे घंटे के हैं। 'पॉप कौन' में कई ऐसे छोटे छोटे टॉपिक्स उठाए गए हैं, जो समाज के लिए कहीं न कहीं संदेश का काम करते हैं। जैसे आदमी के अफेयर हो तो प्लेयर लेकिन औरत का हो तो...? वहीं साहिल के पिता ढूंढ़ते हुए धर्मों के बीच प्यार मोहब्बत का भी जिक्र देखने को मिलता है। ऐसे ही कई छोटे-छोटे लेकिन अच्छे टॉपिक्स इस सीरीज में देखने को मिलते हैं। सौरभ शुक्ला, जिस तरह से शब्दों के बीच कंफ्यूज होते हैं, वो कुछ कुछ मजा देता है। लेकिन जॉनी लीवर की 10 सेकेंड वाली'लेट लतीफी'खटकती है। हालांकि इस सीरीज की सबसे बुरी चीज इसकी लिखावट है, सीरीज के हर डायलॉग में पंच डालने के चक्कर में अति हो गई है। ऐसा लगता है कि पूरी सीरीज वाट्सऐप जोक्स से बना ली गई है, जो काफी ऊबाऊ हो जाता है। सिर्फ डायलॉग्स ही नहीं ब्लकि सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक, एडिटिंग और कैमरा वर्क भी इम्प्रेस नहीं करता है।
कैसी है एक्टिंग और निर्देशन: इस वेब सीरीज में सतीश कौशिक, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं, लेकिन कमजोर लिखावट और निर्देशन के चलते कोई भी रंग जमाते नहीं दिखता है। हालांकि इन सभी के बीच जेमी लीवर का काम दिल जीतने वाला दिखता है। वो जितनी भी देर स्क्रीन पर दिखती हैं, थोड़ी ताजगी महसूस होती है। इस बात में भी कोई शक नहीं है कि जेमी, पिता जॉनी जैसे कॉमेडी में भरपूर एक्सप्रेशन्स देती हैं। कुणाल खेमू अच्छे एक्टर हैं, लेकिन इस बार फीके साबित होते हैं। वहीं नुपूर सेनन का काम ठीक है, क्योंकि उनके हिस्से में कुछ ज्यादा करने के लिए दिखता ही नहीं है।
देखें या नहीं: सोशल मीडिया पर एक्टिव या खूब फिल्में-वेब सीरीज देखने वाले लोगों को पॉप कौन झेलना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन हो सकता है कि जो लोग डिजिटल वर्ल्ड में कम सक्रिय रहते हैं, उन्हें पॉप कौन पसंद आए। हालांकि कुल मिलाकर पॉप कौन देखने में टाइम वेस्ट करने से बेहतर है, कुछ और देखा जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।