Bholaa Review: कैथी को टक्कर देती है अजय देवगन की भोला? खराब साउंड क्वालिटी का पड़ा बुरा असर
भोला एक बढ़िया विजुअल ट्रीट है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। भोला, फिल्म कैथी की रीमेक है, और भले ही आपने ओरिजनल फिल्म देखी है, फिर भी आपको भोला आपको भारी नहीं लगेगी।
फिल्म: भोला
निर्देशक: अजय देवगन
प्रमुख स्टारकास्ट: अजय देवगन, तबू, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, और मकरंद देशपांडे
कहां देखें: थिएटर्स
क्या है कहानी: फिल्म भोला की कहानी, भोला (अजय देवगन) की है, जो करीब 10 साल तक जेल में रहा और उसके बाद जब रिहा होता है तो अपने बेटी से मिलना चाहता है, जो अनाथालय में है। डायना जोसेफ एक पुलिस अधिकारी है, जिसने करीब एक हजार करोड़ का ड्रग्स पकड़ा है। डायना से अपना ड्रग्स वापस लेने के लिए आशु (दीपक डोबरियाल) मैदान में उतरता है, जिसकी मदद देवराज (गजराज राव) करता है। एक पार्टी के दौरान कुछ ऐसा होता कि सभी पुलिसवाले बेहोश हो जाते हैं और डायना, भोला की मदद लेती है।वहीं दूसरी ओर पुलिस थाने में यादव जी (संजय मिश्रा) के साथ कुछ स्टूडेंट्स हैं, जो विलेन्स को थाने में घुसने से रोकने की पूरी कोशिश करते हैं। अब क्या आशु, डायना से अपना माल पूरा ले पाता है? क्या भोला, डायना और बाकी पुलिसवालों की मदद कर पाता है? और सबसे अहम सवाल क्या और कौन है भोला? क्या है उसका पास्ट...? ऐसे ही कई ढेर सारे सवालों के लिए आपको भोला देखनी होगी।
क्या कुछ है खास और कहां खाई मात: जो बात फिल्म को सबसे खास बनाती है, वो इसका कैमरा वर्क है। फिल्म की कैमरा- सिनेमैटोग्राफी काफी बेहतरीन है। फिल्म में कई कैमरा मूमेंट्स और शॉट्स हैं, जो विजुअली काफी दमदार बनाते हैं। वहीं फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और कलर शेड भी अच्छा है, जो फील को बढ़ाता है। फिल्म में दो ही गाने हैं, जो सिर्फ गाने न होकर फिल्म को आगे बढ़ाने का काम करते हैं, वहीं इसके साथ ही फिल्म की लंबाई भी नहीं खटकती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि फिल्म में सब कुछ अच्छा ही है। फिल्म की स्क्रिप्टिंग कई मौकों पर अधूरी सी लगती है और इसके साथ ही साथ कई सीन्स ऐसे हैं, जहां पर लॉजिक के हिसाब से कुछ और सकता था और बतौर दर्शक आप भी संतुष्ट नहीं होते हो। वहीं फिल्म की साउंड क्वालिटी अच्छी नहीं है, जो आईमैक्स में भी फिल्म देखने पर समझ आती और खटकती है।
कैसी है एक्टिंग और निर्देशन: फिल्म में अजय ने भोला के किरदार को बखूभी निभाया है और हर इमोशन में वो जान डालते दिखते हैं। अजय देवगन के साथ ही इस फिल्म की असली जान दीपक डोबरियाल हैं, जिन्होंने विलेन के रूप में जो पागलपन दिखाया है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। शुरू में जरूर थोड़ा सा आपको ये खटकता है, लेकिन कुछ ही देर बाद आप इसे एन्जॉय करने लगते हैं। दीपक ने इस फिल्म से साबित किया है कि बतौर एक्टर वो काफी दमदार हैं, बस उन्हें अच्छे रोल्स की जरूरत है। तबू एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन इस फिल्म में कुछ कुछ जगहों पर वो फीकी दिखती हैं। वहीं संजय मिश्रा के साथ ही साथ गजराज राव भी अपने अपने किरदारों में खूब जचे हैं। संजय को देख जहां उनकी कोशिशों पर आपको प्यार आता है तो वहीं विलेन को सपोर्ट करते गजराज आपकी नफरत लूटते हैं। बात फिल्म के निर्देशन की करें तो अजय देवगन का डायरेक्शन मजबूत साबित होता है।
देखें या नहीं: अजय देवगन निर्देशित भोला एक बढ़िया विजुअल ट्रीट है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। भोला, फिल्म कैथी की रीमेक है, और भले ही आपने ओरिजनल फिल्म देखी है, फिर भी आपको भोला आपको भारी नहीं लगेगी। हालांकि फिल्म को आप 3डी नहीं तो 2डी में देख सकते हैं, क्योंकि 3डी जैसा फिल्म में कुछ बहुत खास नहीं दिखता है। फिल्म का क्लाईमैक्स सेकेंड पार्ट के लिए एक्साइटिड करता है।
(नोट: ये रिव्यू फिल्म को 3डी में देखकर लिखा गया है)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।