Notification Icon
Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़फिल्म रिव्यूSarfira Movie Review Akshay Kumar Give His Best Performance Will Make You Proud And Emotional

Sarfira Review : लंबे समय के बाद दिखा अक्षय कुमार का जबरदस्त कमाल, परफॉर्मेंस देख तालियां बजाने को हो जाएंगे मजबूर

अक्षय कुमार की 150वीं फिल्म है सरफिरा और अपनी इस फिल्म से अक्षय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Monika Rawal Kukreja लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 July 2024 05:22 AM
share Share

फिल्म : सरफिरा

कास्ट : अक्षय कुमार, राधिका मदान, परेश रावल

डायरेक्टर : सुधा कोंगरा

फिल्म की कहानी

सरफिरा की कहानी वीर जगन्नाथ म्हात्रे पर आधारित है जिसमें दिखाया गया कि कैसे एक मिडल क्लास आदमी जो महाराष्ट्र के छोटे गांव के होने के बावजूद लो कॉस्ट एयरलाइन को लॉन्च करने का बड़ा सपना देखते हैं। वीर का मानना ​​है कि बदलाव लाने और अत्याचार को समाप्त करने के लिए किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी। वह फिर पिता से लड़ाई के बाद इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन कर लेते हैं और उसे भी छोड़ देते हैं और अपनी एयरलाइन लॉन्च करने का सोचते हैं।

रिव्यू

कोंगरा की स्टोरी देखकर आप खुद ताली बजाएंगे और साथ ही इमोशनल भी हो जाएंगे। फिल्म में वीर की जर्नी को हाईलाइट और उसे सेलिब्रेट किया गया है। पूजा तोलानी के डायलॉग्स इतने कुछ खास नहीं हैं, लेकिन फिर भी आपको थोड़ा इमोशनल कर देंगे। वहीं थोड़ा ह्यूमर भी आपको हंसा देगा। कोंगरा ने जो शालिनि ऊषा देवी के साथ स्क्रीनप्ले लिखा है वो थोड़ा कॉम्पलीकेटेड हो जाता है, खासकर जब अलग-अलग टाइमलाइन में स्विच करता है जैसे वीर जब यंग थे, उनका पिता के साथ स्ट्रगल या उनके मैरिज प्रपोजल और फिर प्रेजेंट डे।

फिल्म में जो फ्लैशबैक हैं वो कन्फ्यूज करते हैं, लेकिन अक्षय के लुक्स समझने में थोड़ा मदद करते हैं जिससे आप सीक्वेंस समझ पाते हैं।

परफॉर्मेंस

अक्षय की ऐसी परफॉर्मेंस बड़े पर्दे पर काफी समय बाद देखने को मिली है। भले ही रक्षाबंधन और मिशन रानीगंज में उनका ऐसा अंदाज दिखा, लेकिन जिस तरह सरफिरा में सामने आया है वो वाकई आपको इम्प्रेस करेगा। राधिका मदान ने किरदार में अपना जो चार्म जोड़ा वो सफल रहा। परेश रावल ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है, लेकिन वह उतना अच्छा कमाल नहीं कर पाए। उनका और अक्षय का फेस ऑफ भी कम देखने को मिला।

ओवरऑल

फिल्म का सेकेंड हाफ थोड़ा लंबा हो जाता है। हालांकि फिल्म के नरैटिव, कट्स और एडिटिंग की वजह से आप फिल्म से बंधे रहोगे। इसे नजरअंदाज करें तो फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी है। आखिर में आप वीर की अचीवमेंट को देखकर खुश और गर्व महसूस करेंगे। यह एक परफेक्ट फैमिली फिल्म है। वहीं फिल्म के एंड में आपके लिए एक सरप्राइज है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें