Hanuman Day 4 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' की लंबी छलांग, मंडे कलेक्शन के आंकड़े कर देंगे हैरान
- Hanuman Box Office Collection Day 4: तेजा सज्जा की मूवी 'हनुमान' ने सोमवार को धमाकेदार बिजनेस करके साबित कर दिया है कि दिन कोई भी हो, पब्लिक हर हाल में उनकी फिल्म देखने जाना चाहती है।

साउथ के सुपरस्टार एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर रही है। महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 54 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर गौर करें तो इसे सबसे अच्छा रिस्पॉन्स तेलुगू और हिंदी वर्जन से मिल रहा है। फिल्म की कहानी के साथ साथ इसके VFX की भी खूब तारीफ हो रही है। चलिए जानते हैं फिल्म की कमाई के अभी तक के आंकड़े।
हनुमान का अभी तक का कलेक्शन
रिलीज डेट पर फिल्म सिर्फ तेलुगू वर्जन में उपलब्ध थी और इस दिन इसने 4 करोड़ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया। कमाई के आंकड़े जारी करते हुए Sacnilk ने बताया कि शुक्रवार को फिल्म की कमाई डबल हो गई और इसने 8 करोड़ 5 लाख रुपये का बिजनेस किया। शनिवार को फिल्म की कमाई में और भी तगड़ा उछाल आया और इसने 12 करोड़ 45 लाख रुपये का बिजनेस भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर दिखाया। इसके बाद रविवार को इसने सबसे तगड़ी कमाई करके दिखाई है।
गोली की रफ्तार से आगे बढ़ रही फिल्म
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रविवार को कुल 16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गोली की रफ्तार से दौड़ रही इस फिल्म का रविवार को हिंदी वर्जन से ही कलेक्शन 6 करोड़ रुपये हो गया था। तमिल वर्जन से इसने 9 करोड़ 76 लाख रुपये कमाए थे। बात करें फिल्म के सोमवार के कलेक्शन की तो खबर है कि कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बावजूद इसके कलेक्शन काफी बेहतर रहा है।
फिल्म को IMDb पर मिली है 9 रेटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को 13 करोड़ 56 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। मालूम हो कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़ों को जोड़ लिया जाए तो यह फिल्म काफी शानदार कमाई कर रही है और अपनी लागत का कई गुना पैसा ऑलरेडी कमा चुकी है। फिल्म की कहानी की बात करें तो दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 9 रेटिंग मिली है जो कि शानदार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।