Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Farah Khan Takes A Dig At Bigg Boss 17 winner Munawar Faruqui in a conversation with Mr.Faisu

कहीं मुनव्वर की तरह तो नहीं एक…, फराह खान ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट पर कसा तंज, वीडियो देख भड़के फैंस

Farah Khan Takes Dig At Munawar Faruqui: फराह खान ने मजाक-माजक में मुनव्वर पर तंज कसा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 April 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on

फिल्ममेकर फराह खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह बिना सोचे-समझे अपने दिल की बात सबके सामने रख देती हैं। फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के पॉडकास्ट में भी उन्होंने यही किया। उन्होंने मजाक-मजाक में बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी पर तंज कस दिया है। एक तरफ फराह की बात सुनकर मिस्टर फैजू की हंसी छूट गई। वहीं दूसरी तरफ मुनव्वर के फैंस उदास हो गए। उन्हें फराह खान का मजाक पसंद नहीं आया।

मुनव्वर के बारे में क्या बोंली फराह?

'बिग बॉस 17' में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की निजी जिंदगी सबके सामने आ गई थी। आयशा खान ने पूरी दुनिया के सामने उनपर धोखा देने और डबल डेट करने का आरोप लगाया था। फराह खान ने मुनव्वर की इसी कमजोरी का मजाक बनाया है। दरअसल, मिस्टर फैजू और फराह खान एक-दूसरे के फोन के बारे में बात कर रहे थे। तभी फराह ने मिस्टर फैजू से पूछा कि उनका फोन कहां है? मिस्टर फैजू ने उन्हें बताया कि उनका फोन उनकी टीम के पास है। फिर फराह ने पूछा, ‘एक ही फोन है ना?’ 

फैंस को नहीं पसंद आई बात

फराह की बात पर फैजू हंस पड़े और बोले, ‘हां मैं एक ही फोन रखता हूं।’ इसके बाद फराह बोलीं, 'कहीं मुनव्वर की तरह तो नहीं, एक फोन इधर और दूसरा फोन उधर।' ये सुनते ही मिस्टर फैजू की हंसी छूट पड़ी। वहीं मुनव्वर के फैंस नाराज हो गए। उन्हें फराह का मजाक बिलकुल पसंद नहीं आया। वे कह रहे हैं कि फराह को इस तरह बीती बातों को लेकर नहीं आना चाहिए था। वहीं कुछ तो फराह को अनफॉलो तक करने की बात बोल रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें