Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Farah Khan Says She Used To Hate Husband Shirish Kunder Think He Was Gay

पति शिरीष से पहले नफरत करती थीं फराह खान, कहा- मुझे लगा था गे है

फराह खान का कहना है कि पहले तो उन्हें शिरीष पसंद ही नहीं थे। वहीं शादी के बाद आज तक कभी शिरीष ने कभी उन्हें सॉरी नहीं बोला है। इसकी उन्होंने वजह भी बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on

फराह खान और उनके पति शिरीष कुंदर की शादी को 20 साल से ज्यादा हो गए हैं। फराह जहां काफी एक्टिव रहती हैं सोशल मीडिया पर और स्पॉटलाइट में रहती है वहीं शिरीष को लाइमलाइट में आना पसंद नहीं। दोनों की स्टोरी फिल्म मैं हूं ना के दौरान शुरू हुई जहां फराह फिल्म को डायरेक्ट कर रही थीं और शिरीष एडिटर थे। अब फराह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें पहले लगा था कि शिरीष गे हैं।

क्यों शिरीष को बताया गे

दरअसल, अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल में फराह ने कहा कि पहले वह शिरीष से नफरत करती थीं। उन्होंने कहा, 'पहले के 6 महीने मुझे लगा शिरीष गे हैं। फराह से फिर पूछा गया कि क्या उनकी फीलिंग्स शिरीष को लेकर बदल गई हैं तो फराह ने कहा, 'वह जब गुस्सा होता है कि तुम हो जाता है जो मुझे और परेशान करता है। एक तो आप गुस्से में हो और ऊपर से सामने वाला बात ना करके आपको और टॉर्चर करता है।'

शिरीष ने कभी नहीं कहा सॉरी

अर्चना ने फिर पूछा कि लड़ाई के बाद माफी पहले कौन मांगता है तो फराह ने कहा, 'कोई सॉरी नहीं बोलता। शिरीष ने 20 साल की शादी में कभी मुझे सॉरी नहीं कहा। फराह फिर मजाक करती हैं कि वह इसलिए भी सॉरी नहीं बोलता क्योंकि वह कभी गलत नहीं होता। अगर वह बात कर रहा है और मैं फोन देख रही हूं तो वह वहां से चले जाएगा।'

ये भी पढ़ें:पहला नशा गाने में पूजा बेदी के साथ हुआ था ऊप्स मोमेंट, फराह बोलीं- स्पॉट बॉय…

दोस्त को लगा था होगा फराह-शिरीष का तलाक

इससे पहले शो मूविंग इन विद मलाइका के दौरान फराह ने बताया था कि उनके एक दोस्त ने फराह और शिरीष के रिश्ते पर कहा था कि इनका तलाक होगा। फराह बोली थीं, 'जब मेरी शादी हुई मेरी दोस्त से किसी ने पूछा कि तुम शादी में जाओगी? तो उसने कहा नहीं लेकिन दूसरी शादी में जाऊंगी।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें