Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़elvish Yadav claims Liquor being sold in Jaipur despite ban police may take action against him if information is wrong

आंटी बाल्टी में रखकर अद्धा-पौव्वा बेचती हैं…जयपुर में 8 बजे के बाद शराब बिकने का दावा कर फंसे एल्विश

  • एल्विश यादव का एक वीडियो उनकी मुसीबत बढ़ा सकता है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि जयपुर में बैन के बाद भी 8 बजे के बाद एक आंटी शराब बेचती हैं। इस पर पुलिस जांच कर रही है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
आंटी बाल्टी में रखकर अद्धा-पौव्वा बेचती हैं…जयपुर में 8 बजे के बाद शराब बिकने का दावा कर फंसे एल्विश

एल्विश यादव एक बार फिर से पुलिस की नजर में चढ़ गए हैं। उन्होंने एक वीडियो में बताया कि जयपुर में बैन के बावजूद शराब बेची जा रही है। उन्होंने जगह का नाम भी बताया और बोले कि शराबियों की मदद कर रहे हैं। अब पुलिस जांच कर रही है अगर जानकारी गलत निकलती है तो एल्विश मुश्किल में पड़ सकते हैं।

एल्विश ने बताया ठिकाना

वायरल वीडियो में एल्विश बोल रहे हैं, 'जयपुर में मेरे एक दोस्त को शराब चाहिए थी। 8 बजे के बाद नहीं मिल रही थी। किसी ने कहा, आंटी बेचती हैं रोड पर। रोड पर आंटी ने बाल्टी रखी हुई है। बाल्टी में दारू बेच रही थीं खुली महंगी। बहुत लोग रिलेट भी कर पाएंगे, जयपुर से जो-जो लोग देख रहे हैं मुझे बताना। प्रतापगढ़ या प्रतापनगर जगह है, एक लेडी बैठती है बाल्टी लेकर। अद्धा, पौव्वा सब कुछ है उसके पास। किसी को जरूरत हो तो भैया उससे ले लेना। हेल्प कर दी कई लोगों की मैंने, दारूबाजों की।'

एल्विश पर हो सकता है एक्शन

एल्विश का ये वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर पुलिस एक्शन में है। वह एल्विश की दी गई जानकारी की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि एल्विश की बात गलत निकली तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि 2019 में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में शाम 8 बजे के बाद शराब बेचने पर बैन लगाया था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें