Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Do Aur Do Pyaar Teaser Review People Liked Vidya Balan Pratik Gandhi Chemistry Excited For Ileana D Sendhil R Rom com

Do Aur Do Pyaar: दो और दो प्यार का टीजर रिलीज, लोगों को पसंद आई विद्या बालन और प्रतीक गांधी की केमिस्ट्री

Do Aur Do Pyaar Teaser Review: दो और दो प्यार का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, सेंथिल राममूर्ति और इलियाना डिक्रूज हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 02:35 PM
share Share
Follow Us on

विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत में विद्या बालन, सेंथिल राममूर्ति के साथ रोमांस करती नजर आती हैं। वहीं प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज के साथ दिखाई पड़ते हैं। हालांकि टीजर के खत्म होते तक विद्या बालन और प्रतीक गांधी की केमिस्ट्री सामने आती है। दिलचस्प बात तो ये है कि फिल्म में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है। यहां देखिए फिल्म का टीजर।

मॉडर्न रिलेशनशिप के कॉम्प्लिकेशंस को दर्शाती है फिल्म

'दो और दो प्यार' का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है। इस फिल्म में मॉडर्न रिलेशनशिप के कॉम्प्लिकेशंस को दिखाया गया है। टीजर शेयर करते हुए विद्या लिखती हैं, ‘गर्मी के मौसम में प्यार की उस गर्मी को महसूस कीजिए जो हैरान, भ्रमित और थका देने वाली है।’ बता दें, 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

क्या बोल रहे हैं दर्शक?

टीजर देखने के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘फिल्म की स्टार कास्ट तो कमाल की है, लगता है कुछ नया देखने को मिलेगा। 19 अप्रैल के दिन मैं तो पक्का थिएटर जाने वाली हूं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये ट्रेलर तो बड़ा कमाल का है। मजा आएगा।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रतीक और विद्या की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘इलियाना को बड़े दिनों बाद बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘बहुत समय से ऐसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का इंतजार कर रहा था।’

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें