Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Diljit Dosanjh responded to rapper Naseeb as he wrote that Chamkila Actor does not deserve to be addressed as a Punjabi

‘दिलजीत पंजाबी कहलाने के लायक नहीं है’, नसीब की इस पोस्ट पर एक्टर ने दिया करारा जवाब, इंस्टाग्राम पर लिखा…

  • Diljit Dosanjh & Naseeb: रैपर नसीब ने दिलजीत दोसांझ की आलोचना की जिसपर दिलजीत का जवाब आया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 May 2024 03:20 PM
share Share
Follow Us on

दिलजीत दोसांझ सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उनकी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ लोगों को बहुत पसंद आ रही है और उन्होंने अभी भारत के बाहर सबसे बड़ा पंजाबी शो करने का रिकॉर्ड बनाया है। इसी बीच, पंजाबी रैपर नसीब ने सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ की आलोचना की है। नसीब ने लिखा कि दिलजीत पंजाबी कहलाने के लायक नहीं है। पढ़िए नसीब की आलोचना पर दिलजीत ने क्या कहा।

नसीब ने लिखा…

नसीब ने दिलजीत की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दिलजीत छोटे बालों में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रैपर ने लिखा, "यू आर नॉट पंजाब (आप पंजाब नहीं हो)...जाओ और सीखो कि पगड़ी कैसे बांधी जाती है।"

दिलजीत का जवाब

नसीब की पोस्ट का जवाब देते हुए दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा। दिलजीत ने रैपर को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और लिखा, "वीरे, बहुत प्यार तुआनु (भाई, तुम्हें बहुत प्यार)।" इतना ही नहीं, उन्होंने नसीब की सफलता की कामना भी की।

दिलजीत

नसीब का पलटवार

दिलजीत की पोस्ट के बाद, नसीब ने एक और पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने दिलजीत को संबोधित करते हुए लिखा कि वह केवल अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। बाद में वह इस पोस्ट को हटा देंगे।

क्या सच में दिलजीत ने कटवा लिए हैं अपने बाल?

यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत के कथित छोटे बालों को लेकर आपत्ति जताई गई हो। जब 'अमर सिंह चमकीला' से दिलजीत का पहला लुक जारी किया गया था तब भी लोगों ने उनके छोटे बालों वाले लुक पर सवाल उठाया था। ऐसे में फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने स्पष्ट किया कि उन्होंने बाल नहीं कटवाए हैं। उन्होंने विग पहनी है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें