Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Dharmendra Deol Shared Photo of Mid Night Cravings Fans Noticed plaster on leg actor informed about fractured ankle

धर्मेंद्र ने सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर पोस्ट की अपनी तस्वीर, एक्टर के पैर देख चिंता में पड़े फैंस

Dharmendra Deol: धर्मेंद्र ने शुक्रवार सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की। एक्टर की तस्वीर देख फैंस चिंता में पड़ गए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 10:23 AM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, अभिनेता ने शुक्रवार को सुबह 3 बजकर 52 मिनट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। उनके फैंस उनकी यह तस्वीर देख चिंता में पड़ गए हैं। वे धर्मेंद्र से उनकी तबीयत का हालचाल ले रहे हैं। फैंस से बात करते वक्त धर्मेंद्र ने उन्हें अपना हेल्थ अपडेट दिया है।

फैंस ने देखा पैर में बंधा प्लास्टर

धर्मेंद्र द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में वह हाथ में थाली पकड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आधी रात हो गई…नींद आती नहीं…भूख लग जाती है। दोस्तों मक्खन के साथ बासी रोटी बड़ी स्वाद लगती है। हा हा हा।' धर्मेंद्र की इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा, 'सर! आपके पैर को क्या हो गया?' इसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'मेरा टखना फ्रैक्चर हो गया है। आप सबकी दुआओं से जल्दी तंदुरुस्त हो जाऊंगा।'

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड अभिनेता को आखिरी बार ‘तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया’ में देखा गया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने शाहिद कपूर के दादाजी की भूमिका निभाई थी। इससे पहले वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शबाना आजमी को किस करने की वजह से चर्चा में बने हुए थे। वहीं अब वह अपनी फैमिली फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें