Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Deepika Padukone Shares A Cryptic Post During Pregnancy She Talk About Women Choosing Success And Burnout

दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी के दौरान शेयर किया ऐसा पोस्ट, देखकर फैंस को हुई टेंशन, कहा- ‘सक्सेस के लिए तुम…’

  • दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में मॉम टू बी दीपिका ने महिलाओं की सफलता को लेकर तंज कसा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 09:46 AM
share Share
Follow Us on

Deepika Padukone Shares A Cryptic Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। बॉलीवुड का ये पावर कपल जल्दी ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर दीपिका इन दिनों काफी सुर्खियों में बनीं हैं। हाल ही में दीपिका और रणवीर ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को अपने वाले बच्चे की खुशखबरी दी थी। इस खबर के सामने आने के बाद दीपवीर के फैंस काफी खुश हैं। लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर दीपिका का एक क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस काफी टेंशन में आ गए हैं। दीपिका ने इसमें महिलाओं की सफलता को लेकर बात की है।

प्रेग्नेंट दीपिका के पोस्ट को देख फैंस को हुई चिंता

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में मॉम टू बी दीपिका ने महिलाओं की सफलता को लेकर तंज कसा है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'चारों ओर देखें कि आप कहां हैं, देखें कि सफलता की परिभाषा बदलने के लिए आप क्या कर सकते हैं। ताकि आपके बाद आने वाली महिलाओं को ऐसा महसूस नहीं होगा कि उन्हें सफलता और स्ट्रेस के बीच इसका चयन करना है।' दीपिका ने प्रेग्नेंसी के दौरान इस पोस्ट को क्यों किया और इसे करने के पीछे आखिर क्या वजह रही है ये तो नहीं पता, लेकिन उनके इस पोस्ट ने फैंस को चिंता में जरूर डाल दिया है।

 

Deepika Padukone

प्रेग्नेंसी की दी थी जानकारी

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल पिछले महीने यानी फरवरी में अपने आने वाले बच्चे की घोषणा की थी। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए 'सितंबर 2024' लिखा था। इस तस्वीर के बॉर्डर पर बच्चे के खिलौने, गुब्बारे बने हुए थे। इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फैंस और स्टार्स ने दीपिका ने को जमकर बधाई दी थी। शादी के पांच साल आने वाले बच्चे को लेकर कपल भी काफी एक्साइटेड है।

ये भी पढ़ें:बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'शैतान' का खौफ, 20 दिनों कमाए इतने करोड़
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें