Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़deepika padukone is pregnant with her first child claims report fans spot her belly bump in latest bafta event

Deepika Padukone Pregnant: दीपिका पादुकोण हैं प्रेग्नेंट? सोर्स ने लीक की खबर; फैन्स ने खोजा सबूत

  • Deepika Padukone Pregnancy: दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी के चर्चे सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चल रहे हैं। उनकी फोटोज में लोगों को बेबी बंप दिख रहा है, बस ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Feb 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

 Paduko eदीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस लंबे समय से उनकी तरफ से गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स उनके चाहनेवालों को खुश कर सकती हैं। सोर्सेज का दावा है कि दीपिका प्रेग्नेंट है। रिसेंटली दीपिका बाफ्टा अवार्ड शो में थीं। हां उन्होंने साड़ी से अपना पेट कवर कर रखा था। इन तस्वीरों को देखकर कई लोग कमेंट कर रहे थे कि वह बेबी बंप छिपा रही हैं। दीपिका ने मंगलवार को जो फोटो शेयर की है उस पर कई लोगों ने लिखा है कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं।

चल रहा है सेकंड ट्राइमेस्टर

द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका के करीबी सोर्स का कहना है कि यह उनका सेकंड ट्राइमेस्टर चल रहा है। बता दें कि इन खबरों पर दीपिका या रणवीर की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है। रणवीर और दीपिका की शादी को 5 साल हो चुके हैं। उनके पेरेंट्स बनने की रिपोर्ट्स पर फैन्स एक्साइटेड हैं।

लोगों ने तस्वीरों में खोजा सबूत

दीपिका ने BAFTA की तस्वीरें पोस्ट की थीं तो उसमें लोगों को उनका बेली बंप दिख रहा था। अब लेटेस्ट एक लग्जरी होटल की तस्वीरें पोस्ट की है। इसमें वह काफी कुछ खाती दिख रही हैं। हालांकि यह ऐड है लेकिन लोग इस पर उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में लिख रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, मुझे लगा ये प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट है। एक ने लिखा है, वह प्रेग्नेंट हैं, तस्वीरें इसका सबूत हैं। दीपिका को बच्चों से बेहद प्यार है। वह एक इंटरव्यू में भी बता चुकी हैं कि उनको और रणवीर को बच्चों से प्यार है। वह उस दिन का इंतजार कर रही हैं जब अपना परिवार शुरू करेंगी।

Deepika Padukone Bafta Look
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें