Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Dalljiet Kaur Statement Amid Divorce Rumours With Husband Nikhil Patel She Talk About Making Right Decisions And Moving

दलजीत कौर ने तलाक की खबरों के बीच दिया बड़ा बयान, कहा- समाज के डर से औरतें आगे बढ़ने से...

  • शादी के महज एक साल के भीरत ही दलजीत कौर निखिल पटेल के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आनी शुरू हो गई हैं। ये खबर उस वक्त चर्चा में आई जब दलजीत ने पति निखिल को इंस्टाग्राम पर से अनफॉलो कर दिया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 March 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on

Dalljiet Kaur Statement Amid Divorce Rumours: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पिछले साल बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। लेकिन पिछले काफी समय से दलजीत फिर से अपनी शादीशुदा लाइफ में चल रही उथल-पुथल को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दलजीत और निखिली के रिश्ते में खटास आने के साथ ही उनके तलाक की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं, अब तलाक की खबरों के बीच दलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने महिला सशक्तिकरण को लेकर एक बयान दिया है।

तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ दलजीत का ये बयान

दरअसल, एक्ट्रेस दलजीत कौर हाल ही में FICCI फ्रेम्स इवेंट में शामिल हुई थीं। इस दौरान दलजीत ने खुलकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, 'महिला सशक्तिकरण का मतलब है खुद से एक सही फैसला लेना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम बहुत ज्यादा डरते हैं। अभी हम कहते हैं कि हम बहुत ज्यादा इवोल्व हो चुके हैं, बहुत आगे आ गए हैं या दुनिया बहुत आगे बढ़ गई है, लेकिन फिर भी औरतें फैसला लेने और आगे बढ़ने से पहले बहुत डरती हैं। फिर चाहे वो सोसाइटी हो या ट्रोल्स हो या जो भी हो।'

मैं उस ताकत के साथ खड़ी हूं

दलजीत ने आगे कहा, 'एक महिला के रूप में मैं उस ताकत के साथ खड़ी हूं जो एक महिला के रूप में, एक मां के रूप में, एक अभिनेता और एक प्रोफेशनल के रूप में मेरे पास है। महिलाएं बहुत बहुत शक्तिशाली हैं। बस सही के लिए खड़े रहें और आगे बढ़ें।'

इस वजह से उड़ी थी तलाक की खबरें

आपको बता दें कि शादी के महज एक साल के भीरत ही दलजीत कौर निखिल पटेल के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आनी शुरू हो गई हैं। ये खबर उस वक्त चर्चा में आई जब दलजीत ने पति निखिल को इंस्टाग्राम पर से अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद निखिल ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया। बात यही पर नहीं रुकी दोनों ने अपने अकाउंट से एक-दूसरे की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया था। वहीं, इसके बाद दलजीत की टीम की तरफ से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी शादीशुदा लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें