दलजीत कौर के पति निखिल ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी तरफ से रिश्ता खत्म और वह भी अब…
दलजीत कौर ने भले ही पति निखिल पटेल के साथ विवाद को लेकर मीडिया से बात नहीं की है, लेकिन उनके पति का इस पर रिएक्शन आ गया है।
दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी में खटपट की खहबरें काफी समय से आ रही हैं। हाल ही में दलजीत ने निखिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया है। हाालंकि दलजीत ने अब तक खुलकर इस बारे में मीडिया से बात नहीं की है, लेकिन उनके पति ने इस मामले पर बात की है। उनका कहना है कि दलजीत केन्या में सही से सैटल नहीं हो पा रही थीं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते में क्या चैलेंज आ रहे थे।
केन्या में शिफ्ट नहीं हो पा रही थीं दलजीत
निखिल ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'इस साल जनवरी में दलजीत ने डिसाइड किया केन्या को छोड़कर अपने बेटे के साथ वापस भारत आने का जिस वजह से हम अलग हुए। मार्च 2023 में मुंबई में हमने इंडियन शादी की। यह शादी दलजीत के परिवार को यह दिलासा देने के लिए था कि वह अब केन्या शिफ्ट हो सकती है, लेकिन यह लीगली बाइंडिंग नहीं था। हमारी कई कोशिशों के बाद दलजीत को केन्या में शिफ्ट होने में बहुत दिक्कतें आ रही थीं। वह अपना करियर और भारत की लाइफ को काफी मिस कर रही थीं।'
निखिल का मानना है कि 2 परिवारों के बीच चैलेंज आते हैं खासकर कल्चर के रूप में जहां यह सब कॉमन नहीं है। हमारे कल्चर, वैल्यूज को लेकर काफी मुश्किलें आ रही थीं। मेरी बेटियों की एक मां हैं जिन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।
निखिल की तरफ से रिश्ता खत्म
निखिल ने आगे कहा, 'दलजीत ने मुझे कहा कि उनके बेटे का स्कूल है और दूसरे दिन उन्होंने डिसाइड किया कि वह जा रही हैं और केन्या वापस नहीं आएंगी। बस अपना सामान लेने आएंगी। मैंने उनका सामान संभालकर रखा है। उनका यहां से जाना मेरे लिए तो रिश्ता खत्म हो गया है। उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी को देखकर मुझे एहसास हुआ है कि- पॉजिटिवली आगे बढ़ना चाहिए।'
दलजीत को मूव ऑन करने को कहा
दलजीत के सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से मेरे आस-पास के लोगों में परेशानी पैदा कर दी है। वह मेरी लाइफ में वापस आने की इच्छा रखती हैं और फिर सारी सीमा लांग जाती हैं। उनके पोस्ट की वजह से परिवार वालों और दोस्तो को बिना वजह शर्मसार किया है। आशा है कि वह यह सब बंद करें।
निखिल ने आगे कहा, 'मैं दलजीत को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें खुशी और शांति मिले। आशा है कि हम और हमारा परिवार पॉजिटिवली आगे बढ़े।'