Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Chandu Champion OTT Release know when and where to watch Kartik Aaryan Sports Drama Biopic

Chandu Champion OTT Release: OTT पर आ गई है कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन, लेकिन फ्री में नहीं देख पाएंगे फिल्म

  • Chandu Champion OTT Release Update: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 02:44 PM
share Share
Follow Us on

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को कार्तिक आर्यन के करियर की एक बड़ी फिल्म माना जा रहा है। फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार भी मिला है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने गजब का ट्रान्सफॉर्मेशन किया था। उनका बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान रह गया था। अगर आप कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे तो अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है।

कहां देख सकते हैं कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन?

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। हालांकि, यह फिल्म आप फ्री में नहीं देख सकेंगे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर आप देख सकते हैं। अगर आप ओटीटी पर इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको 199 रुपये खर्च करने होंगे। 

मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है चंदू चैंपियन

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है। अगर आपको जीवनी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो आप कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन देख सकते हैं। 

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी कितनी कमाई?

कार्तिक आर्यन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 88.14–96 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी। वहीं, अगर फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को 70–140 करोड़ रुपये में बनाया गया था। 

कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आएंगे। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें