मौत के झूठे दावे को लेकर सेलेब्स ने पूनम पांडे को जमकर लताड़ा, कहा- ऐसी पब्लिसिटी स्टंट पर शर्म आनी चाहिए
पूनम पांडे की टीम ने एक पोस्ट कर बताया कि उनकी मौत हो चुकी है जिसके बाद सभी सन्न रह गए। शनिवार को एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह जिंदा और सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता लाना चाहती हैं।
एक्टर और मॉडल पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर को झूठा बताया। उनकी टीम की ओर से यह दावा किया गया था कि उनकी मौत हो गई है। शनिवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वह बस सर्वाइकल कैंसर को लेकर अवेयरनेस लाना चाहती हैं। उन्होंने सभी सेलिब्रिटीज दोस्तों, फैन्स और फॉलोवर्स से माफी मांगी जिन्हें पहले शॉक लगा। वीडियो में पूनम ने कहा, 'मैं जिंदा हूं। सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं यह हजारों महिलाओं के लिए नहीं कह सकती जो सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं।' पूनम के इस पोस्ट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि कई सेलिब्रिटीज ने उनके इस पीआर स्टंट को शर्मनाक बताया।
देखें सेलेब्स ने किसने क्या लिखा
'लॉकअप' की कंटेस्टेंट और फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे ने पूनम पांडे की मौत के दावे के बाद शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट किया था। अब जब सच्चाई सामने आ गई है तो सायशा ने लिखा, 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए, बहुत ज्यादा निराशा हुई। मैंने तुम्हें अपना दोस्त कहा। तुम मेरी दोस्त बनने के योग्य नहीं हो। मित्र बनने के योग्य नहीं हो। तुमने इसे जागरूकता कहा? बकवास बंद करो। मेरी मां की डबल मास्टेक्टॉमी (ब्रेस्ट कैंसर में सर्जरी) हुई है और वह कैंसर से जूझ रही हैं। मेरी बहन की किडनी फेल हो गई और उनका निधन हो गया। मेरी आंटी की मानसिक बीमारी से मृत्यु हो गई और तुम्हारी तरह वह कभी वापस नहीं आ सकती।
मौत कोई मजाक नहीं है। मौत कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। शर्म करो तुम। पूनम पांडे तुमने हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और मैं तुम्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करूंगी। कभी नहीं। क्या मुझे खुशी है कि आप जीवित हैं? बिल्कुल हां, मैं भगवान की आभारी हूं लेकिन तुमने मुझे हमेशा के लिए खो दिया है।
दुनिया को क्या हो गया है? ये लोग हैं कौन ?'
पूजा भट्ट ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया था। अब उन्होंने लिखा, ‘मैं कभी भी ट्वीट डिलीट नहीं करती लेकिन इस मामले में मैंने ऐसा किया। मैंने सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे के निधन की खबर पर दुख व्यक्त किया था। क्यों? पता चला कि यह खबर एक डिजिटल/पीआर टीम ने तैयार की थी। इससे जूझ रहे लोगों के लिए अपमान है और इसमें वह भी शामिल थी।’
एक्टर अली गोनी ने ट्वीट में लिखा, 'सस्ता पब्लिसिटी स्टंट है यह और कुछ नहीं... क्या आप लोग सोचते हैं कि यह फनी है? आपका और आपकी पीआर टीम का बायकॉट किया जाना चाहिए। हारे हुए लोग। सभी मीडिया पोर्टलों पर हमने भरोसा किया है। आप सभी पर शर्म आती है।'
सिंगर राहुल वैद्य ने बीते दिन ट्वीट किया था, 'क्या मैं अकेला हूं जो सोचता है कि पूनम पांडे की मौत नहीं हुई है?' शनिवार ने राहुल ने लिखा, 'और मैं सही था। पूनम जिंदा है। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं RIP पीआर/ मार्केटिंग। सेंसेशनल बनाने के लिए इतना नीचे चले गए। कलयुग में स्वागत है।'
उनके अलावा सोफी चौधरी, कुशा कपिला, रिद्धि डोगरा सहित अन्य ने भी नाराजगी जताई।