Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Celebrity Masterchef Dipika Kakar Injured Due to Physical Activity will she quit show

मास्टर शेफ कंटेस्टेंट दीपिका के हाथ में लगी चोट, अब नहीं करेंगी शूटिंग? पति बोले- डॉक्टर्स ने हाथ...

  • सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहीं दीपिका कक्कड़ के पति शोएब ने उनके फैंस को हैरान करनेवाली खबर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दीपिका चोटिल हो गई हैं। शोएब के वीडियो में दीपिका हाथ में स्लिंग पहने नजर आ रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
मास्टर शेफ कंटेस्टेंट दीपिका के हाथ में लगी चोट, अब नहीं करेंगी शूटिंग? पति बोले- डॉक्टर्स ने हाथ...

"टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो में बताया कि दीपिका चोटिल हो गई हैं। शोएब ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में दीपिका अपने बाएं हाथ में स्लिंग पहने नजर आ रही हैं। शोएब ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को क्या हुआ है। साथ ही, उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें क्या सलाह दी है।

सांस लेने पर हो रहा था हाथ में दर्द

वीडियो में शोएब ने बताया कि दीपिका दर्द से रोते हुए घर आई थीं जिसके बाद वो दोबारा डॉक्टर के पास गए थे। दीपिका ने बताया कि जब वो सांस ले रही थीं तो उनके हाथ में इतना दर्द हो रहा था कि उनसे झेला नहीं जा रहा था, इसी वजह से मेरी हालत उस दिन बहुत बुरी थी।

दीपिका के पति ने बताया डॉक्टर्स ने क्या कहा?

शोएब ने अपनी पत्नी की हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया, "हमने एमआरआई स्कैन और सीटी स्कैन करवाया है, और डॉक्टर ने कहा कि दीपिका को पास्ट में कोई चोट लगी होगी और बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी से वो ट्रिगर हो गई है। डॉक्टर ने ये नहीं कहा कि वो काम नहीं कर सकतीं या हाथ को बिल्कुल स्थिर रखना है। डॉक्टर ने उनसे कहा है कि वो काम कर सकती हैं, पर जितना हो सके हाथ को स्थिर रखना है

मास्टर शेफ का हिस्सा रहेंगी दीपिका

दीपिका ने बताया वो शूट (मास्टर शेफ) कर सकती हैं लेकिन जब वो मैं काम नहीं कर रही हूं तो उन्हें हाथ को स्लिंग में रखने की सलाह दी गई है। हालांकि, अगर दर्द बढ़ता है, तो उनके लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।

शोएब बोले दीपिका को लग सकती है नजर

दीपिका के पति ने आगे कहा कि "दीपिका को नजर भी लग सकती है। पिछले हफ्ते सेलेब्रिटी मास्टरशेफ बहुत अच्छा गया। दीपिका ने पहला इम्यूनिटी पिन अपने नाम किया। वो काफी उत्साहित करने वाला था।"

दीपिका कक्कड़ ने लंबे वक्त बाद टीवी पर वापसी की है। वो इस वक्त सोनी टीवी के रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा हैं। इस शो को बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान होस्ट कर रही हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें