Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडZeenat Aman Says Her Mother Never Thought Any Man Was Worthy Of Me

मेरी मां को लगता था मेरे लायक कोई मर्द है ही नहीं, घर से जब भाग गई थीं जीनत, सुनाया इमोशनल किस्सा

जीनत अमान की मां भले ही इस दुनिया में नहीं रही हैं, लेकिन वह अपनी मां को आज भी हर दिन याद करती हैं। जीनत का कहना है कि वह अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 April 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई बार वह पुरानी फोटोज शेयर कर उनसे जुड़े किस्से भी बताती हैं। अब एक्ट्रेस ने मां के साथ अपनी 2 फोटोज शेयर की हैं। जीनत ने बताया कि कैसे उन्हें एक्ट्रेस बनने में मदद करने के लिए उनकी मां ने अपना करियर छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि कैसे जब वह घर छोड़कर भाग गई थीं तो उनकी मां का दिल टूट गया था।

मां ने छोड़ा अपना करियर

जीनत ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमे से एक में उनकी मां सिंडा और पिता अमानुल्लाह खान की फोटो शेयर की है। वहीं दूसरी में उनकी मां औप सौतेले पिता नजर आ रहे हैं। जीनत ने लिखा, 'मेरी मां की तरह कोई भी दुनिया में शानदार महिला नहीं रही हैं। वह काफी सुदंर और स्मार्ट थीं। 50 के दशक में जब वह और मेरे पिता अलग हो गए तब उन्होंने काम करना शुरू किया। उन्होंने मुझे बेस्ट बोर्डिंग स्कूल भेजा। जब मैंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया तब उन्होंने अपना काम छोड़ दिया और मेरी मैनेजर बन गईं। वह मेरे कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ नेगोशिएशन करतीं, मेरे टिफिन पैक करतीं और मुझमें कॉन्फिडेंस लेकर आतीं।'

जीनत के लायक नहीं कोई मर्द

जीनत ने आगे लिखा, 'मां को लगता था कि मेरे लायक कोई मर्द है ही नहीं है और इसी वजह से हमारे बीच लड़ाई होती। तब भी जब मुझे लो फील होता तो मैं उनके बेड पर जाकर उनका हाथ पकड़कर लेट जाती। कुछ बात नहीं होती थी, लेकिन मैं अच्छा महसूस करती थी।'

घर से भागने पर टूटा मां का दिल

एक्ट्रेस ने यह भी लिखा कि यह सच है कि मैंने उनका दिल तोड़ा है जब मैं भाग गई थी, लेकिन मेरे पहले बेटे के जन्म के बाद सब ठीक हो गया। दोनों का बर्थडे एक ही दिन होता है। जीनत ने आखिर में लिखा कि मां के मरने के बाद ऐसा लगा जैसे उनके कंधे से किसी ने सुरक्षा की चादर छीन ली है। यह फोटोज मेरे लिए बहुत कीमती हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले जीनत ने एक स्टेटमेंट दिया कि कपल को शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहिए। जहां कई ने उनकी मॉर्डन सोच को सपोर्ट किया तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया जिसमें कुछ सेलेब्स जैसे सायरा बानो, मुमताज और मुकेश खन्ना शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें