काफी आलोचनाओं के बाद भी डिंपल ने दिया था जीनत अमान का साथ, ट्विंकल बोलीं- मां ने आपको..
जीनत अमान और डिंपल कपाड़िया अच्छे दोस्त रहे हैं। इतना ही नहीं जीनत के मुश्किल समय में डिंपल ने उनका साथ दिया था।
जीनत अमान ने मंगलवार को डिंपल कपाड़िया के साथ एक फोटो शेयर की। फोटो में फिल्ममेकर जॉय मुखर्जी भी हैं। इसमें आपको जीनत सिग्रेट पीते दिखेंगी। कैप्शन में जीनत ने डिंपल की तारीफ भी की है। जीनत ने लिखा कि मुझे पता नहीं कि यह फोटो कहां की है, लेकिन यह फिल्म छैला बाबू से जुड़ी है। यह सेट से बीटीएस का है। साथ में जॉय मुखर्जी हैं और डिंपल जो उस वक्त दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना की पत्नी थीं।
डिंपल ने की थी जीनत की मदद
जीनत ने आगे लिखा, यह पोस्ट डिंपल के टैलेंट का नहीं है, लेकिन इसमें मैंने उनके करैक्टर के बारे में बताने वाली हूं। मेरी लाइफ के मुश्किल समय में वह उनमें से थीं जिन्होंने मेरी मदद की है। अपने खुद के जीवन की आलोचना के बावजूद उन्होंने मेरी मदद की। उस कठिन समय में उन्होंने मुझे करेक्टर की एक ताकत बताई जिसकी मैं आज भी प्रशंसा करती हूं। मुझे नहीं लगता कि डिंपल इंस्टाग्राम पर है तो ट्विंकल खन्ना उन्हें मेरा प्यार दें।
स्मोकिंग को लेकर किया आगाह
इसके अलावा जीनत ने फैंस को स्मोकिंग ना करने की सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि मैं दिन में कई सिग्रेट पीती थी, लेकिन जैसे ही मैं प्रेग्नेंट हुई अपने पहले बेबी को लेकर तभी मैंने इसे छोड़ दिया था।
ट्विंकल ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, 'कितनी खूबसूरत फोटो है और मां ने आपको थैंक्यू कहा है इन प्यारे शब्दों के लिए।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।