जीनत अमान इस फिल्म के शूट के वक्त हो गईं थीं प्रेग्नेंट, बताया- बेबी बंप छिपाने…
- जीनत अमान अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पोस्ट शेयर करती हैं। अब उन्होंने अपनी फिल्म डाकू हसीना के शूट के दिनों को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान अपने समय की जानीमानी एक्ट्रेस हैं। वो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्सर अपनी फिल्मों और पुराने दिनों को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए किस्से शेयर करती हैं। अब जीनत अमान ने अपनी फिल्म डाकू हसीना की फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने बताया है कि वो फिल्म के शूट के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कैसे शूट के दौरान उनके बेबी बंप को छिपाने के लिए क्रिएटिव शॉट लिए जाते थे।
जीनत अमान ने शेयर किया किस्सा
जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं। उन तस्वीरों में से एक तस्वीर में जीनत अमान गन के साथ पोज करती नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में रजनीकांत भी नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर भी फिल्म का पोस्टर ही है।
बेबी बंप छिपाकर हुई फिल्म शूट
जीनत अमान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि यह उन आखिरी फिल्मों में से एक है जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से एक लंबा ब्रेक लिया था। उन्होंने बताया कि फिल्म के शुरुआती दिनों की शूटिंग के दौरान मैं प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिल्म शूट के आखिरी दिनों के दौरान वो अपने थर्ड ट्राइमेस्टर में थीं। उन्होंने कहा कि उस दौरान मेरा शरीर स्वभाविकतौर पर फूल गया था। इसलिए मेरे पेट (बेबी बंप) को छिपाने के लिए क्रू के लोग क्रिएटिव शॉट्स लिया करते थे।
रिस्की था फिल्म का शूट
जीनत ने आगे बताया कि फिल्म के शूट के वक्त उन्हें कुछ सीन्स में घुड़सवारी करनी थी। उस दौरान मुझे मेरी चिंता नहीं थी, लेकिन मेरे पेट में पल रहे बच्चे की सुरक्षा की चिंता मेरी सबसे पहली प्राथमिकता थी। उन्होंने ये भी बताया कि इससे पहले एक फिल्म की शूट के दौरान घुड़सावरी वाले सीन में उनके साथ घटना हो गई थी। हालांकि, जीनत अमान ने लिखा कि डाकू हसीना के दौरान घुड़सावरी वाले सीन्स सौभाग्वश बिना किसी घटना के हो गए थे।
जीनत ने बताया कि फिल्म में उनके पति मजहर का स्पेशल अपीरियंस था। वो इस बात को पूरी तरह से भूल गई थीं। फिल्म में जीनत के पति मजहर एक कव्वाली में नजर आए थे। डाकू हसीना एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ये फिल्म साल 1987 में रिलीज हुई थी और उस समय के माहौल के अनुरूप थी। उन्होंने लिखा कि फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन ये सभी पोस्टर्स विनटेज जेम हैं। मैं आशा करती हूं कि मैं इस फिल्म की और तस्वीरें खोज पाउं, क्योंकि मेरा लुक बहुत कूल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।