Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडZayed khan talks about Sussanne Arsalan Hrithik saba relation and his equation with his brother in law

सुजैन से तलाक के बाद क्या रितिक से बिगड़ा जायद का रिश्ता? बहन से अर्सलान के रिश्ते पर भी दिया जवाब

  • रितिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद एक-दूसरे के पार्टनर्स के साथ पार्टी करते दिखते हैं। अब सुजैन के भाई जायद ने दोनों के रिलेशन पर बात की है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 08:44 PM
share Share
Follow Us on

रितिक रोशन और सुजैन खान तलाक होने के बाद भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। अब सुजैन के भाई जायद खान ने सुजैन और रितिक को अलग-अलग पार्टनर मिलने पर बात की। जायद ने बताया कि वह रितिक के काफी करीब हैं। उनकी बहन सुजैन जब अलग हुईं तब भी उनके और रितिक के बीच जरा भी दूरी नहीं आई थी। जायद ने कहा कि उनके बच्चों को गोद में खिलाया है। रितिक हमेशा एक अच्छे बहनोई की तरह साथ खड़े रहे।

परेशानी पर करते हैं रितिक को कॉल

जायद खान बड़े पर्दे से दूर हैं। उनकी बात होने पर हर किसी के दिमाग में फराह खान की फिल्म मैं हूं ना आती है। टाइम्स इंटरनेट से बातचीत में जायद ने रितिक से अपने बॉन्ड पर बात की। जायद बोले, मुझे जब भी कोई चीज समझ नहीं आती है तो मैं डुग्गू (रितिक रोशन) को कॉल करता हूं और उनकी राय लेता हूं। वह बहुत अच्छे हैं।

तलाक से नहीं बदला रिश्ता

जायद से पूछा गया कि क्या कभी बहन सुजैन के तलाक के वक्त ऐसा हुआ कि वह रितिक से अलग हुए हों। जायद बोले, कभी नहीं। हम कभी अलग नहीं हुए। सच तो यह है कि उन्होंने हर वो चीज की जो उस वक्त एक बहनोई को करनी चाहिए। जब वह थे और जब वह नहीं थे... हम हमेशा एक से रहे क्योंकि आखिर में, उनके बच्चे मेरे बच्चे हैं। वे मेरे हाथों में बड़े हुए हैं। इन सब बातों के लिए हम बहुत मच्योर हैं। दुनिया में बहुत सी इम्पॉर्टेंट चीजें हैं। यह उनकी चॉइस थी और जो होना था हो गया।

सुजैन-अर्सलान के रिश्ते पर बोले रितिक

जायद ने सुजैन-अर्सलान और रितिक-सबा के रिलेशन पर बात की। वह बोले, नई मॉडर्न फैमिली की तरह हैं। पूरे परिवार ने इस बात को दिल खोलकर स्वीकार किया। शुरुआत में कुछ समय लगा, लेकिन अब सब साथ हैं। सब बहुत अच्छा चल रहा है। हम साथ में पार्टी करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें