Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडZayed Khan recalls meeting Shah Rukh Khan son Aryan Khan said he is so tough he challenged me to panja

जायेद खान बोले- मैं आर्यन खान के साथ पंजा लड़ा रहा था और तभी शाह भाई आए

  • जायेद खान ने आर्यन खान के बारे में बात की। जायेद ने बताया कि जब ‘पठान’ के प्रीमियर पर उनकी और आर्यन खान की सालों बाद मुलाकात हुई थी तब क्या हुआ था और उनकी आर्यन के बारे में शाहरुख खान से क्या बात हुई थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 12:16 PM
share Share
Follow Us on

‘मैं हूं न’ के जायेद खान याद हैं? हां! वही जायेद खान जिन्होंने ‘मैं हूं न’ में शाहरुख खान के भाई का किरदार निभाया था। उन्होंने शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान के बारे में बात की है। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जायेद से पूछा गया कि अभी उनका शाहरुख खान के साथ रिश्ता कैसा है? इस पर जायेद ने बताया कि आखिरी बार उनकी शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान से मुलाकात ‘पठान’ के प्रीमियर पर हुई थी। 

आर्यन को जायेद के जैसा बनाने चाहते थे शाहरुख

जायेद ने सुभोजित घोष को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘मैं हूं ना’ के सेट पर शाहरुख अक्सर कहते रहते थे कि वह चाहते हैं कि आर्यन बड़ा होकर उनके जैसा बने। ऐसे में जब ‘पठान’ के प्रीमियर के वक्त उनकी और आर्यन की मुलाकात हुई तब शाहरुख ने जायेद पूछा कि वह आर्यन के बारे में क्या सोचते हैं। 

शाहरुख ने पूछा जायेद से ये सवाल

जायेद बोले, “एक साल पहले, मैं यशराज में ‘पठान’ के ट्रायल के लिए गया था। ‘मैं हूं ना’ के दौरान, मुझे याद है कि शाह भाई हमेशा माइक पर कहते थे, ‘काश आर्यन बड़ा होकर जायेद जैसा बने।’ मैं बहुत लंबे समय के बाद आर्यन से ‘पठान’ के ट्रायल पर मिला। वह बहुत अच्छा दिख रहा था। उसने मुझे देखा और पूछा, ‘पंजा जायेद?’ मैंने कहा, ‘जरूर’। फिर हमने पंजा लड़ाया और फिर शाह भाई मेरे पास आए और आर्यन को देखते हुए पूछा, ‘कैसा है?’ मैंने कहा, ‘लड़के में स्पार्क है’।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें