जायद खान ने पिता संजय खान और जीनत अमान के अफेयर पर खुलकर की बात, कहा- वो इंडस्ट्री में अकेले नहीं थे बल्कि हर एक्टर...
- इंडस्ट्री में जितना जीनत और संजय के प्यार के चर्चे हैं, उससे कहीं ज्यादा उनके बीच का झगड़ा भी काफी फेमस है, जब संजय ने एक्ट्रेस पर हाथ उठाया था, जिसकी वजह से उनकी आंख में चोट आई थी।
हिंदी सिनेमा में कई प्रेम कहानियां ऐसी रही हैं, जिनका जिक्र आज भी किया जाता है। इनमें से एक रही है दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता संजय खान और एक्ट्रेस जीनत अमान का अफेयर। संजय और जीनत का रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा। जिस वक्त संजय खान, जीनत को डेट कर रहे थे उस वक्त वो पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। संजय पहले ही जरीन खान से शादी कर चुके थे इसके बाद भी वो जीनत संग रिश्ते में थे। इंडस्ट्री में जितना जीनत और संजय के प्यार के चर्चे हैं, उससे कहीं ज्यादा उनके बीच का झगड़ा भी काफी फेमस है, जब संजय ने एक्ट्रेस पर हाथ उठाया था, जिसकी वजह से उनकी आंख में चोट आई थी। ये खबर उस वक्त मीडिया में खूब चर्चा में रही थी। ऐसे में अब संजय खान के बेटे जायद खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पिता के जीनत संग अफेयर और उस झगड़े पर खुलकर बात की।
जीनत संग पिता के अफेयर पर बोले जायद खान
जायद खान ने जूम संग इंटरव्यू में अपनी फैमिली और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की। इस दौरान जब जायद से उनके पिता संजय खान और जीनत अमान के अफेयर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जायद ने कहा, 'यह सिर्फ मेरे पिता के घर में ही नहीं था, बल्कि हर अभिनेता के घर में ऐसा होता था। हर व्यक्ति बहुत ही टैलेंटेड था, सिवाय एक या दो अजीबोगरीब लोगों के जो वास्तव में ईमानदार और जमीन से जुड़े हुए थे, बाकी सभी... उफ! जब मैं छोटा था, तो मैं इन लोगों को पार्टी करते देखा और उन जैजी वर्साचे शर्ट और उनकी चीजों को पहनते हुए देखता था। तब यह एक बिल्कुल अलग युग था। वे सच में असली पर्सनेलिटी थे।'
जीनत ने पोस्ट में किया था उस घटना का जिक्र
जीनत अमान हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने विचारों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने पिछले साल एक ऐसी घटना के बारे में बताया, जिसकी वजह से उन्हें देखने में दिक्कत हुई थी। उन्होंने 40 साल पहले लगी चोट के बारे में बताया था, जिससे उनकी दाहिनी आंख के आसपास की मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। जीनत ने बताया कि इस चोट की वजह से उनकी पलक झुक गई थी और उन्हें दिखना बंद गया था। उन्होंने कहा कि 40 साल बाद, मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से उनकी आंखें वापस आ गई हैं। जीनत ने पहले भी शारीरिक शोषण और हिंसा के अपने अनुभवों को शेयर किया था और कहा था कि वो ये बस भूलकर आगे बढ़ रही हैं।
संजय खान ने उस घटना को बताया था पीआर स्टंट
हालांकि, संजय खान ने Hrishikesh Kannan के पॉडकास्ट में कथित तौर पर जीनत को एक पार्टी में सबके सामने मारने वाली खबर को पीआर स्टंट बताया था। उन्होंने कहा था, "मैंने कभी उन्हें थप्पड़ नहीं मारा"। उन्होंने जीनत के आरोपों को "उनके खिलाफ एक पीआर हमला बताया, जो एक धमाके की तरह आया।" उन्होंने आंख में लगी चोट को लेकर कहा था ये "वंशानुगत" है। उनकी मां की आंखें भी थोड़ी तिरछी थी। यह एक वंशानुगत चीज थी जिसका लेबल मुझ पर लगाया गया था। मैंने उसे कभी थप्पड़ नहीं मारा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।