zarina wahab talks about her husband aditya pancholi extra martial affairs, says ladki bhi dekhti hai पति आदित्य पंचोली के अफेयर्स पर बोलीं जरीना वहाब, कहा- शादीशुदा पुरुषों की गलती नहीं, लड़कियां भी…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडzarina wahab talks about her husband aditya pancholi extra martial affairs, says ladki bhi dekhti hai

पति आदित्य पंचोली के अफेयर्स पर बोलीं जरीना वहाब, कहा- शादीशुदा पुरुषों की गलती नहीं, लड़कियां भी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में साफ कर दिया कि उन्हें पति आदित्य पंचोली के अफेयर्स से बुरा नहीं लगता है। उनके मुताबिक कुछ लड़कियों की गलती होती है और कुछ पुरुष अफेयर के साथ घर अच्छे से चलाते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
पति आदित्य पंचोली के अफेयर्स पर बोलीं जरीना वहाब, कहा- शादीशुदा पुरुषों की गलती नहीं, लड़कियां भी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब को ऑडियंस ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदारों में देखा होगा। एक्ट्रेस 70 के दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं और शानदार काम कर चुकी हैं। लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा चर्चे इनकी निजी जिंदगी को लेकर हुए। जरीना ने अपने से पांच साल छोटे आदित्य पंचोली से शादी की थी। शादी के बाद भी आदित्य के अफेयर्स की खबरें सुर्खियां बनती रहीं। अब जरीना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो पति के अफेयर्स से दुखी नहीं हुईं। उन्होंने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जिम्मेदार कुछ हद तक उन लड़कियों को भी माना, जिनका आदित्य पंचोली से अफेयर चला।

प्यार की शुरुआत, 15 दिन में शादी

हाल में एक बातचीत में जरीना ने कहा, 'हमने मिलने के 15-20 दिनों के अंदर ही शादी कर ली थी। हम नारी हरि फिल्म पर काम कर रहे थे। यही वो समय था जब मैं उससे मिली। वह बहुत अच्छा दिखने वाला लड़का था। उसे रोने का एक सीन शूट करना था। वह रोने लगा और बिल्कुल भी नहीं रुका। हमें उस दिन शूटिंग भी रोकनी पड़ी। इसके बाद हम एक ही कार में बैठे थे, तभी मैंने उसका हाथ पकड़ लिया और उससे कहा मत रोओ। उस समय, उसने मेरा हाथ और भी कसकर पकड़ लिया और 15 दिनों के अंदर हमने शादी कर ली। हर कोई कहता था, मैंने इतने अच्छे दिखने वाले आदमी से शादी की है, वह एक हफ्ते में मुझे छोड़ देगा। और देखो, 38 साल हो गए हैं।"

पति के अफेयर्स को नहीं लेती सीरियसली

आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जरीना ने पति के अफेयर पर कहा, "लोगों को लगता है कि मैं बहुत तनाव में हूं। वे बस यही मान लेते हैं कि आदित्य इस और उस लड़की को देख रहा है, इसलिए वह दुखी होगी। कोई ये नहीं कहता, 'ये लड़की देख रही है इनको'।" जरीना का मतलब था कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए सिर्फ शादीशुदा आदमी को गलत कहना सही नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि आदित्य किसी दूसरी महिला के लिए कभी सीरियस नहीं होंगे। जरीना कहती हैं, "यह गलत है, लेकिन सबका एक दौर है जो आता है और चला जाता है। मैं इन दौरों को कभी सीरियस नहीं लेती क्योंकि मुझे पता है कि वह कभी किसी और के लिए सीरियस नहीं होगा क्योंकि वह मुझसे बहुत प्यार करता है।"

बहुत से पुरुषों के होते हैं अफेयर्स

जरीना से जब पूछा गया कि उन्हें पति के अफेयर्स के बारे में सुनकर बुरा लगता है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैं अफेयर की अफवाहें पढ़ती थीं तो मुझे थोड़ा बुरा लगता था, लेकिन फिर मैं उन पर हंसती भी थी। मुझे परवाह नहीं है कि वह बाहर क्या करते हैं, लेकिन जब वह घर में होते हैं तो एक बेहतरीन पिता और पति होते हैं। और यही मेरे लिए मायने रखता है। अगर वह अपने अफेयर्स को घर लेकर आताे तो मुझे बुरा लगता। बहुत से पुरुषों के अफेयर होते हैं और फिर भी वे अपना परिवार चलाते हैं। अगर मैं इन बातों को बहुत सीरियस लूंगी और इस पर लड़ना शुरू कर दूंगी तो मुझे तकलीफ होगी। मैं तकलीफ नहीं सहना चाहती, मैं खुद से प्यार करती हूं।"

आगे एक्ट्रेस ने बताया कि आदित्य के साथ सिर्फ प्यार के लिए हैं, वो उनपर निर्भर नहीं हैं। अगर उन्हें अकेला रहना भी पड़े तो उनके पास प्रॉपर्टीज हैं। हालांकि उन्होंने कभी आदित्य को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।