Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडzaheer Iqbal says he forgets in public that now married to sonakshi Sinha hesitate to hold hand

सोनाक्षी सिन्हा का हाथ शादी के बाद भी सबके सामने पकड़ने में डरते हैं जहीर इकबाल, बताई मजेदार वजह

  • जहीर इकबाल ने इतने दिनों तक सोनाक्षी से अपना रिश्ता छिपाया कि अभी भी भूल जाते हैं कि अब वह उनकी वाइफ हैं। उन्होंने बताया कि पब्लिक में होते हैं तो हाथ पकड़ने से डरते हैं क्योंकि याद नहीं रहता है कि शादी हो गई।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:36 PM
share Share
Follow Us on

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने 7 साल डेटिंग करने के बाद जून में शादी की थी। दोनों जब रिलेशनशिप में थे तो दुनिया से अपना प्यार छिपाने की कोशिश करते थे। जहीर ने अब एक इंटरव्यू में बताया कि वह अभी भी भूल जाते हैं कि दोनों की शादी हो चुकी है और पब्लिक प्लेस पर पहले की तरह हाथ पकड़ने में झिझकते हैं।

पब्लिक में भूल जाते हैं जहीर

जहीर इकबाल ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि वह अब भी ध्यान नहीं रहता कि सोनाक्षी से शादी हो चुकी है। वह बोले, 'पब्लिक में जाता हूं तो मैं अभी भी भूल जाता हूं कि सोनाक्षी से शादी हो चुकी है। मन में लगता है कि उसका हाथ नहीं पकड़ सकता, फिर याद आता है कि अब तो शादी हो गई।'

सोनाक्षी बोलीं- कुछ नहीं बदला

इस पर सोनाक्षी बोलीं, 'मुझे लगता है कि हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला। अभी भी वैसा ही लगता है जैसा 7 साल पहले लगता था जब हमारी डेटिंग शुरू हुई थी।'

प्यार जताने की होड़

जहीर बोले, हमारे बीच हमेशा होड़ चलती रहती है कि कौन ज्यादा प्यार करता है। मुझे लगता है कि किसी कपल के लिए यह बेस्ट चीज है। सुबह से शाम तक आप सामने वाले को कन्विंस करते रहें कि आप ज्यादा प्यार करते हैं और वे कहें कि वे आपको ज्यादा प्यार करते हैं।

जहीर देते हैं सरप्राइज

सोनाक्षी ने बताया कि जहीर सरप्राइज देना पसंद करते हैं। इस पर जहीर बोले कि यह ऐसे जाहिर करती है कि इसे सब पता है लेकिन असल में वह सरप्राइज होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें