Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडZaheer Iqbal Reveals Salman Khan Played Cupid Between Him And Sonakshi Sinha Relationship

सलमान खान को जब हुआ था सोनाक्षी के रिलेशन का शक, जहीर से कहा था- वो मेरी फैमिली है और...

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा, दोनों ही सलमान खान के करीब हैं। सोनाक्षी ने जहां सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं जहीर ने भी सलमान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म से डेब्यू किया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को कुछ महीने हो गए हैं। दोनों ने जहां शादी से पहले अपने रिलेशनशिप को सबकी नजरों से छिपाकर रखा, वहीं अब शादी के बाद दोनों खुलकर अपने रिश्ते पर बात कर रहे हैं। अब दोनों हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर शो में पहुंचे और इस दौरान शो के होस्ट जय भानुशाली ने उनसे पूछा कि किसने दोनों को मिलवाने में उनकी मदद की है यानी किसके जरिए वे मिले। इस पर जहीर ने सलमान खान का नाम लिया। जानें सलमान ने कैसे दोनों को मिलवाने में मदद की थी।

सलमान ने क्या कहा था

जहीर ने कहा, 'उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि तुम भी फैमिली हो, वो भी फैमिली है तो क्या हो रहा है। नहीं...नहीं सच्ची फीलिंग्स हैं। हम एक-दूसरे को प्यार करने लगे थे, लेकिन उस वक्त हम किसी पॉइंट पर नहीं पहुंचे थे। हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे, लेकिन सलमान ने नोटिस कर लिया था कि हम लगातार अलग कोने में एक-दूसरे से कई देर तक बात करते थे।'

इसी दौरान एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर सोनाक्षी इमोशनल हो जाती हैं। इसमें बिदाई का सीन दिखाया गया था। सोनाक्षी इस दौरान काफी इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस था।

क्यों छिपाया था रिश्ता

एक इवेंट के दौरान सोनाक्षी से पूछा गया कि क्यों उन्होंने इतना लंबा रिलेशन सबसे छिपाया था तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, 'नजर...मुझे लगता है कि प्राइवेट चीजों को प्राइवेट रखना चाहिए। आप पहले ही इतना लाइमलाइट में होते हो। सबको आपके बारे में पता होता है। जो चीजें आपके करीब होती है उसे अपने तक ही रखना चाहिए। हम मिले, हमें प्यार हुआ। मुझे जल्दी एहसास हो गया था कि ये परमानेंट है। लेकिन इनकी तरफ से देरी हुई।'

वहीं जहीर ने कहा था, 'एक लड़के होने के नाते मुझे लगा यह सब इसलिए हुआ कि ये नया-नया है। मुझे पहले दिन से पता था कि यही हैं, लेकिन एक्सेप्ट थोड़े समय बाद किया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें