Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडZaheer Iqbal birthday celebration video shatrughan Sinha Poonam Rekha attended party bday boy feeds cake to Sonakshi

शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम के साथ रेखा ने भी मनाया जहीर का शादी के बाद पहला बर्थडे, चहकती दिखीं सोनाक्षी

  • जहीर इकबाल के बर्थडे पर उनके सास, ससुर के साथ रेखा भी पार्टी में पहुंची थीं। जहीर ने केक काटकर सबसे पहले अपनी वाइफ सोनाक्षी को केक खिलाया हालांकि सोनाक्षी पहले डैड को खिलाने के लिए जोर दे रही थीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 10:27 AM
share Share
Follow Us on

जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा से शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके सास-ससुर और कुछ करीबी मेहमानों के साथ एक्ट्रेस रेखा भी मौजूद रहीं। जहीर की बहन सनम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें जहीर अपने परिवार के लोगों को केक खिलाते दिख रहे हैं।

सोनाक्षी को खिलाया सबसे पहले केक

जहीर इकबाल 10 दिसंबर को 27 साल के हो चुके हैं। इस मौके पर करीबी लोगों के बीच पार्टी हुई। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ जहीर के गेस्ट बने। रेखा भी जहीर को आशीर्वाद देने मौके पर पहुंची थीं। वायरल वीडियो में जहीर केक काट रहे हैं और पास खड़ी सोनाक्षी हैपी बड्डे गाने पर थिरकती दिख रही हैं। जहीर केक काटकर सबसे पहले सोनाक्षी को खिलाने लगती हैं तो वह चिल्लाती हैं कि पहले डैड को खिलाओ। जहीर फिर भी सोनाक्षी को खिला देते हैं। इसके बाद वह अपने पिता फिर सोनाक्षी के पेरेंट्स के केक खिलाते हैं।

जहीर के लिए सोनाक्षी का मैसेज

जहीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई लोगों की विशेज को रीशेयर किया है। सोनाक्षी ने जहीर को विश किया था जिसमें लिखा था, तुम्हारी मां के बाद तुम्हारे पैदा होने की सबसे ज्यादा खुशी मुझे है। उससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि मैंने तुमसे शादी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें