आपको कोई हक नहीं मुझे सलाह देने की, पिता चंकी पांडे पर भड़कीं अनन्या, कहा- नहीं करना साथ काम
अनन्या पांडे और चंकी पांडे हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर पहुंचे और यहां दोनों ने अनन्या के फिल्मों की च्वाइस पर बात की और इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पिता से कहा कि वह उनके साथ दोबारा साथ काम नहीं करना चाहती हैं।
अन्नया पांडे और चंकी पांडे के बीच में काफी अच्छा बॉन्ड है। दोनों साथ में एक ही फिल्म में काम कर चुके हैं और अब एक्ट्रेस का दोबारा पिता के साथ काम करने का कोई इरादा नहीं है। दरअसल, हाल ही में अनन्या और चंकी ने एक्ट्रेस की फिल्मों के चॉइस को लेकर डिस्कस किया। इतना ही नहीं अनन्या ने फिल्म लाइगर करने के लिए चंकी को जिम्मेदार माना है। अनन्या यह भी कहती हैं कि वह अब चंकी के साथ दोबारा काम नहीं करेंगी।
क्यों होती है चंकी-अनन्या के बीच बहस
दरअसल, वी आर युवा यूट्यूब चैनल पर चंकी बोलते हैं कि अनन्या और उनके बहुत बीच बहस होती है इस मुद्दे को लेकर कि कैसे फिल्में अनन्या करें। चंकी कहते हैं, मैं 80 और 90 के दशक का हूं जहां हमने बड़ी कमर्शियल फिल्में की हैं जो हिट भी रही हैं। हमारी घर में बहुत लड़ाई होती है, लेकिन तुमने कहीं कहा कि गहराइयां से तुम्हें समझ आया कि कैसी फिल्में तुम्हें करनी है।
गहराइयां फिल्म से बदली अनन्या की सोच
अन्नया कहती हैं कि जब वह बड़ी हो रही थीं वह भी अपने पिता की तरह सोचती थीं फिल्मों को चुनने को लेकर। वह बोलती हैं कि जिस तरह की फिल्में मैं देखती थी वो भी बड़ी कमर्शियल फिल्में होती थीं और आज भी मुझे उनसे प्यार है। मैं आज भी उनका पार्ट होना चाहूंगी। तभी चंकी उन्हें बीच में टोकते हुए कहते हैं कि ये तुम्हारे डीएनए में है डार्लिंग। अनन्या इस बात को मानती हैं और कहती हैं कि तब वह उस समय फिल्मों के बारे में नहीं जानती थीं। लेकिन यह सब तब बदल गया जब उन्होंने गहराइयां फिल्म की। इस फिल्म के बाद से वह एक एक्टर की तरह सोचने लगीं।
चंकी के साथ काम नहीं करना चाहती हैं अनन्या
अनन्या ने फिर फिल्म लाइगर को लेकर बात की जो बनी काफी बड़ी थी, लेकिन चली नहीं। अनन्या ने कहा कि जब लाइगर फ्लॉप हुई थी तो उन्हें काफी बुरा लगा था। चंकी कहते हैं और तुमने उसके लिए मुझे जिम्मेदार माना। अनन्या इस बात को सच बोलती हैं और कहती हैं कि अब हम कोई फिल्म साथ नहीं करने वाले हैं। चंकी बोलते हैं कि मैं चाहता हूं कि तुम मेरी स्क्रिप्ट पढ़ो और उन्हें चुनो। कभी-कभी आपको बस ऐसे ही फिल्म कर लेनी चाहिए और अनन्या तभी कहती हैं नहीं। आप लाइगर के बाद मुझे ऐसी सलाह नहीं दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।