Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYodha 4 Days Box Office Collection Sidharth Malhotra Movie Monday Business

Yodha Box Office: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' का मंडे टेस्ट में हुआ बुरा, क्या लागत निकाल पाएगी फिल्म?

  • Yodha Movie Day 4 Box Office Collection: फिल्म योद्धा की कमाई का आंकड़ा तेजी से ऊपर जा रहा था, लेकिन सोमवार का दिन इसकी रफ्तार में स्पीड ब्रेकर बनकर आया है। जानिए फिल्म की कमाई का अभी तक का आंकड़ा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 March 2024 11:05 PM
share Share

Yodha 4 Days Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है। फर्स्ट वीकेंड में फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार बेहतर होता गया है लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में फिर एक बार बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यूं तो किसी भी फिल्म के लिए मंडे टेस्ट पास कर पाना आसान नहीं होता है, लेकिन जब बात किसी छोटे या मध्यम बजट वाली फिल्म की हो, तो कमाई के आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसा रहा है 'योद्धा' की कमाई का ग्राफ।

'योद्धा' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन

फिल्म ने रिलीज वाले दिन 4 करोड़ 1 लाख रुपये का बिजनेस किया था और दूसरे ही दिन कमाई में 40% से ज्यादा की ग्रोथ देखने मिली। रिलीज के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा उछलकर 5 करोड़ 75 लाख रुपये हो गया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर से 21.75% की ग्रोथ आई और कमाई का आंकड़ा उछलकर 7 करोड़ तक पहुंच गया। फर्स्ट वीकेंड खत्म होने तक फिल्म 16 करोड़ 85 लाख रुपये कमा चुकी थी।

योद्धा का चौथे दिन का कलेक्शन?

शुरुआती तीन दिनों में 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के बाद चौथे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा गिरकर 2 करोड़ 15 लाख पर आ गया। इस तरह खबर लिखे जाने तक फिल्म 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। मालूम हो कि फिल्म की लागत 60 करोड़ रुपये के लगभग है, यानि फिल्म को अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आने के लिए अभी सेकेंड वीकेंड और दम दिखाना होगा। देखना होगा कि फिल्म का कुल कलेक्शन कितना रहेगा।

Yodha Box Office Collection Day 4

Day 1 - Rs 4.1 Cr

Day 2 - Rs 5.75 Cr

Day 3 - Rs 7 Cr

Day 4 - Rs 2.15 Cr*

Total - Rs 19.00 Cr

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें