‘ये जवानी है दीवानी’ हुई दोबारा रिलीज, तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
- रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज हुई है। इस फिल्म ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर ली है।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्र्रेस दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ 11 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। जब साल 2013 में ‘ये जवानी है दीवानी’ ने थिएटर्स में कदम रखा था तब इसने ओपनिंग डे पर 19.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 188.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं अब यह फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने जा रही है।
‘ये जवानी है दीवानी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, री-रिलीज होने के बाद फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) बॉक्स ऑफिस पर 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन (शनिवार) फिल्म की कलेक्शन में उछाल आया और फिल्म ने 2.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन (रविवार) फिल्म की कमाई बढ़ी और फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का धंधा किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 195.42 करोड़ रुपये के पास जा पहुंचा है।
कहां देख सकते हैं फिल्म?
अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने की बजाए घर पर बैठकर ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। आईएमडीबी पर ‘ये जवानी है दीवानी’ को 7.3 रेटिंग मिली है। इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 318 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसमें रणबीर और दीपिका के अलावा आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, कल्कि कोचलिन, तन्वी आजमी और एवलीन शर्मा ने भी काम किया है। इसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी और प्रोड्यूस निर्माता हीरू जौहर व करण जौहर ने किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।