Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYash Toxic Controversy Accused of Cutting 100 Trees For Film Set Bengaluru Producer React Bollywood news hindi

विवादों में यश की टॉक्सिक: फिल्म सेट बनाने के लिए बिना इजाजत काटे 100 पेड़? प्रोडक्शन हाउस ने दिया जवाब

  • साउथ सुपस्टार यश की आनेवाली फिल्म टॉक्सिक विवादों में फंस गई है। आरोप है कि फिल्म का सेट बनाने के लिए बिना इजाजत 100 पेड़ काटे गए हैं। इसी सिलसिले में कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने शिकायत दर्ज करवाई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 02:00 PM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार यश जल्द ही फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' में नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म को लेकर खबर है कि अभिनेता की फिल्म पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर कानूनी विवाद में फंस गई है। दरअसल, आरोप है कि बेंगलुरु के पीन्या में फिल्म का सेट बनाने के लिए बिना इजाजत करीब 100 पेड़ काटे गए हैं। इसी को लेकर कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने एक्शन लेने की मांग की है।

किसने लगाए आरोप?

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर हिंदुस्तान मशीन टूल्स पर पेड़ काटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर उल्लंघन है। बिना इजाजत 100 पेड़ काटे गए, और हम इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।"

ईश्वर खंड्रे ने यह भी दावा किया कि 1960s में 599 एकड़ वन भूमि को बिना उचित डी-नोटिफिकेशन के अवैध रूप से एचएमटी को हस्तांतरित कर दिया गया था। उन्होंने दावा किया, “एचएमटी अपने कब्जे वाली वन भूमि को अवैध रूप से अलग-अलग सरकारी और निजी संगठनों और व्यक्तियों को लीज पर देती है। उन्होंने कहा कि एचएमटी वन की जमीन को फिल्म सेट्स बनाने के लिए लीज पर देती है। टॉक्सिक के केस में एक बड़ा फिल्म का सेट उस जमीन पर बनाया गया था जो कथित रूप से कैनरा बैंक को बेची गई थी।”

आरोपों पर क्या बोला प्रोडक्शन हाउस?

ईश्वर खंड्रे ने इस पूरे मामले की उचित जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस मामले से जो भी लोग जुड़े हैं उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इन आरोपों को खारिज करते हुए टॉक्सिक फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने दावा किया है कि जहां पर सेट बनाया गया वो एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है और उन्होंने सभी कानूनी नियमों का पालन किया है। 

बता दें, यश की फिल्म टॉक्सिक का ऐलान साल 2023 में हुआ था। वहीं, यह फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें