Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYash Confirms Playing Ravana In Nitesh Tiwari Ramayana

यश ने किया कन्फर्म, रामायण में बनेंगे रावण; कहा- यह सबसे एक्साइटिंग किरदार है

नितेश तिवारी फिल्म रामायण बना रहे हैं और अब पहली बार यश ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं और सई पल्लवी, सीता का।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 09:36 PM
share Share
Follow Us on

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बड़े बजट में बन रही इस फिल्म को लेकर कई जगह रिपोर्ट्स आई थीं कि यश ने रावण का किरदार निभाने से मना कर दिया है, लेकिन अब उन्होंने इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ इंटरव्यू में यश ने कन्फर्म किया है कि वही 'रामायण' में रावण का रोल निभा रहे हैं। बता दें कि रणबीर कपूर राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा, सई पल्लवी सीता बनी हुईं नजर आएंगी।

यश ने कहा कि वे इसमें रावण के अलावा कोई और किरदार निभाते नजर नहीं आएंगे। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब उन्हें रामायण के बारे में पहली बार बताया गया तब वे प्राइम फोकस और डीएनईजी के नमित मल्होत्रा से बात कर रहे थे। यश उनके जुनून और सोच से काफी इम्प्रेस हुए। नमित ने पूछा कि क्या वे इस फिल्म में रावण का रोल निभाना चाहेंगे।

'प्रोजेक्ट और विजन को आगे रखना होगा'

यश ने जवाब दिया, 'अगर किरदार को किरदार की तरह ही ट्रीट किया जाए और अगर यह आज नहीं होता है तो फिल्म नहीं होगी। इस तरह के बजट के साथ फिल्म बनाने के लिए आपको ऐसे एक्टर्स की जरूरत होती है जो साथ आते हुए प्रोजेक्ट के लिए काम करें। यह आपके और आपके स्टारडम से भी परे होना चाहिए। हमें प्रोजेक्ट और विजन को आगे रखना होगा।' उन्होंने बताया कि बातचीत आगे बढ़ी और फिल्म को को-प्रॉड्यूस करने का फैसला किया।

'कोई और कैरेक्टर नहीं करता'

वहीं, रावण के किरदार के बारे में यश ने बताया कि यह काफी अट्रैक्ट करने वाला किरदार है। मैं किसी और वजह से नहीं करता। रामायण को लेकर अगर कोई मुझसे पूछता कि आप कोई और किरदार करना चाहते हैं तो जवाब होता नहीं। मेरे लिए रावण एक किरदार के तौर पर सबसे रोमांचक रोल है। बतौर एक्टर मैं काफी एक्साइटेड हूं। उम्मीद करता हूं कि यह काफी यूनीक अप्रोच होने वाला है। बता दें कि रामायण का प्री प्रॉडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। कुछ समय पहले एक फोटो सेट से लीक हुई थी, जिसमें रणबीर कपूर और सई कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे थे। माना जा रहा है कि फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें