Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYami Gautam film Article 370 not banned in Gulf countries as per report

'आर्टिकल 370' गल्फ देशों में नहीं हुई बैन, रिलीज के लिए बस इसका इंतजार

Article 370 Yami Gautam: यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई और 4 दिन में 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Feb 2024 06:45 PM
share Share

यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वीकडेज में फिल्म ने मजबूत पकड़ बना रखी है। फिल्म को लेकर खुशखबरी है कि इसे गल्फ देशों में बैन नहीं किया गया है और अभी इसके सर्टिफिकेशन का इंतजार है। इससे पहले फिल्म की पीआर टीम ने दावा किया था कि 'आर्टिकल 370' को गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है। यह मेकर्स के लिए झटका माना जा रहा था क्योंकि गल्फ देशों में काफी संख्या में भारतीय रहते हैं और बॉलीवुड फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है।

सर्टिफिकेट के लिए इंतजार

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र ने बताया कि फिल्म 'आर्टिकल 370' को गल्फ देशों में किसी बैन का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभी कुछ गल्फ देशों में फिल्म को सर्टिफिकेट का इंतजार है। उसके बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के बारे में

यामी गौतम स्टारर फिल्म एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है जो कि टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में आ गई थी। इसका निर्देशन आदित्य सुहास जाम्भले ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, आदित्य धार और लोकेश धार हैं। 'आर्टिकल 370' सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हुई थी। बीते सोमवार को यामी गौतम ने कहा कि फिल्म के कलाकार और मेकर्स को दर्शकों पर पूरा भरोसा है। यामी ने खुफिया अधिकारी जूनी हक्सर का रोल किया। उनके अलावा प्रियामणि भी अहम रोल में हैं।

पीएम ने आर्टिकल 370 का किया था जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में भाषण के दौरान फिल्म का जिक्र किया था। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैंने सुना है कि शायद इसी हफ्ते 370 को लेकर कोई फिल्म आने वाली है। मुझे लगता है आपका जय जयकार होने वाला है पूरे देश में। मुझे नहीं पता कि फिल्म कैसी है, मैंने कल ही टीवी पर सुना कि ऐसी कोई फिल्म आ रही है। अच्छा है लोगों को सही जानकारी मिलने में काम आएगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें