Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwill the Oscars 2025 be cancelled due to los angeles fire here is what academy seo and president say

लॉस एंजिलिस आग की वजह से क्या कैंसिल हो जाएगा ऑस्कर्स 2025? देखें क्या बोले सीईओ

  • लॉस एंजिलिस में आग की तबाही के बीच ऑस्कर्स के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है। सेरिमनी मार्च में है लेकिन कयास लग रहे हैं कि भारी नुकसान को देखते हुए मेन इवेंट कैंसिल भी हो सकता है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on

लॉस एंजिलिस की आग के चलते ऑस्कर्स 2025 के नॉमिनेशंस की डेट दो बार बढ़ाई जा चुकी है। अब कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अवॉर्ड सेरिमनी कैंसिल कर दी जाएगी। 17 जनवरी को होने वाली नॉमिनेशन सेरिमनी पहले 19 फिर 23 जनवरी को की गई। अब अकैडमी के सीईओ और प्रेसीडेंट ने स्टेटमेंट दिया है कि इस मुसीबत में सब साथ हैं और शेड्यूल में कुछ बदलाव दिख सकते हैं।

जारी है आग का कहर

लॉस एंजिलिस में 7 जनवरी से शुरू हुआ आग का तांडव अभी तक जारी है। यह 40,000 एकड़ से ज्यादा जगह को जला चुकी है। इस बीच अकैडमी के सीईओ बिल क्रैमर और अकैडमी की प्रेसिडेंट जैनेट यांग ने वरायटी को जॉइंट स्टेटमेंट दिया, 'अकैडमी हमेशा इंडस्ट्री को जोड़ने वाली ताकत रही है। इस कठिनाई के सामने हम एकजुट होने के लिए खड़े हैं।

बदल सकती हैं डेट्स

स्टेटमेंट में आगे कहा गया, 'आने वाले कुछ हफ्तों में हम इन्फ्रास्ट्राक्चर वगैरह की जरूरतों के प्रति सेंसिटिव रहना चाहते हैं। इसलिए हम आने वाले इवेंट्स के शेड्यूल में बदलाव करेंगे। उम्मीद है कि इंडस्ट्री इसमें साथ है।'

कैंसिल होना नहीं हुआ कन्फर्म

97वां अकैडमी अवॉर्ड 3 मार्च 2025 को होना है। इसका नॉमिनेशन और वोटिंग पीरियड आगे बढ़ गया है। माना जा रहा है कि ऑस्कर्स की डेट में भी बदलाव हो सकता है। हालांकि कैंसिल होने पर अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें