Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWill Sobhita Dhulipala In Farhan Akhtar Don 3 Actress Approached For An Item Song In Ranveer Singh Starrer Movie

रणवीर सिंह की डॉन 3 में हुई इस साउथ सुपरस्टार की होने वाली बहू की एंट्री? जानें-कौन है वो हसीना

  • डॉन 3 के निर्माताओं ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने कियारा आडवाणी का फिल्म डॉन 3 में स्वागत किया गया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 04:38 PM
share Share
Follow Us on

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने इसी महीने साउथ एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई की है। शोभिता संग नागा की अचानक सगाई की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। सगाई से पहले दोनों को लेकर कई बार अफेयर की खबरें जरूर सामने आई हैं, लेकिन उन्होंने हर बार इसे महज एक अफवाह बताई है। सगाई के बाद दोनों की कई तस्वीरें सामने आईं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। इसी बीच अब नागार्जुन की बहू शोभिता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शोभिता के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। आइए जानते हैं शोभिता की फिल्म के नाम से लेकर उनके रोल और लीड एक्टर तक पूरी डिटेल?

इस फिल्म में आइटम सॉन्ग करेंगी शोभिता

शोभिता धुलिपाला के हाथ बॉलीवुड की हिट फिल्म डॉन की तीसरी कड़ी यानी डॉन 3 लगी है। इस फिल्म को लेकर पहले ही खबर आ चुकी है कि रणवीर सिंह, शाहरुख खान को रिप्लेस कर रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद फरहान अख्तर ने दी थी कि डॉन 3 में रणवीर सिंह लीड रोल प्ले करेंगे। ऐसे में अब डॉन 3 में नागार्जुन की बहू शोभिता धुलिपाला के एंट्री की खबरें भी सामने आ रही हैं। जी न्यूज की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, शोभिता धुलिपाला से फरहान अख्तर की फिल्म में एक आइटम सॉन्ग के लिए संपर्क किया गया है। फरहान का मानना है कि शोभिता डॉन 3 के आइटम सॉन्ग में चार चांद लगा देंगी। फिलहाल इसको लेकर शोभिता से बात चल रही है। अभी तक उनकी तरफ से कोई फाइनल जवाब सामने नहीं आया है।

हाल ही में कियारा की हुई एंट्री

 डॉन 3 के निर्माताओं ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने कियारा आडवाणी का फिल्म  डॉन 3 में स्वागत किया गया। फरहान ने घोषणा करते हुए कहा, "डॉन की दुनिया में आपका स्वागत है, कियारा आडवाणी।" बता दें कि फरहान ने 2006 में शाहरुख खान को एक्शन थ्रिलर 'डॉन' और इसके सीक्वल 'डॉन 2' में कास्ट किया था। ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में शाहरुख ने मुख्य खलनायक का रोल निभाया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें