Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडwill Mirzapur movie be a prequel ali fazal hints about plot

मिर्जापुर फिल्म में दिखेगी पिछली कहानी? अली फजल ने दी हिंट

  • मिर्जापुर वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया। अब मेकर्स इस पर फिल्म की घोषणा कर चुके हैं। फिल्म में क्या दिखाया जाएगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है। अब अली फजल ने कुछ हिंट की है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 10:56 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर वेब सीरीज का फिल्मी वर्जन रिलीज हो रहा है, यह खबर तो पुरानी हो चुकी है। दर्शक ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि उनको थिएटर्स में क्या देखने को मिलेगा। यह पुरानी ही कहानी होगी या कुछ बदलाव होंगें। अब वेब सीरीज के गुड्डू भैया यानी अली फजल ने कुछ हिंट दी है। इससे कयास लगने लगे हैं कि फिल्म प्रीक्वल भी हो सकती है।

थिएटर रिलीज के लिए एक्साइटेड है कास्ट

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में अली ने बताया, 'हम बहुत एक्साइटेड हैं। इसमें ओजी (ओरिजिनल) कास्ट होगी। हम पीछे जाएंगे, मुझे लगता है कि पहले का समय दिखाया जाएगा।' जब अली से पूछा गया कि क्या मिर्जापुर प्रीक्वल होगा। इस पर वह बोले,'आपको पता चल जाएगा। लेकिन हम इसे थिएटर में लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।'

2026 में रिलीज होगी फिल्म

मिर्जीपुर फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। इसमें पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु (मुन्ना भैया होंगे)। उनके साथ अभिषेक बनर्जी भी होंगे जिन्होंने सीरीज में कंपाउंडर का रोल प्ले किया था। बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं। इसका तीसरा सीजन जुलाई 2024 में रिलीज हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें