Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Twinkle Khanna Revealed After Dimple Kapadia Rajesh Khanna Separation Sleeping On Floor Of Grandmother Home

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के अलग होने के बाद जमीन पर सोती थीं ट्विंकल, कहा था- आदमी मेन कोर्स नहीं बल्कि...

ट्विंकल खन्ना ने छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया का तलाक देखा था। उन दोनों के अलग होने का ट्विंकल पर काफी असर पड़ा था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

ट्विंकल खन्ना सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। उन्होंने 1990 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में काम किया लेकिन, कुछ समय बाद इससे दूर हो गईं और अब वह होस्ट और राइटर-ऑथर हैं। ट्विंकल के पिता राजेश खन्ना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कई दशकों तक राज किया था और सुपरस्टार की उपाधि से नवाजे गए थे। ट्विंकल ने अपने माता-पिता के अलग होने का समय भी देखा।

डिंपल-राजेश के तलाक का ट्विंकल पर पड़ा असर

डिंपल और राजेश खन्ना की शादी 1970 के दशक में हुई थी। राजेश उस समय डिम्पल से काफी बड़े थे। हालांकि, यह शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों 80 के दशक में ही एक-दूसरे से अलग हो गए। साल 2018 में करण जौहर के साथ अपनी किताब लॉन्चिंग के दौरान ट्विंकल खन्ना ने माता-पिता के एक-दूसरे से अलग होने को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह अपनी मां की बहुत तारीफ करती हैं कि इन सबके बाद भी उनकी मां ने कैसा व्यवहार किया था।

ट्विंकल ने कहा था, 'मैं जो कुछ भी लिखती हूं, वह महिलाओं के बारे में होता है जो दुनिया में अपना स्थान ढूंढ रही होती हैं। एक महिला क्या है और उसे कैसा होना चाहिए, के बारे में है। कहीं न कहीं मेरे दिमाग में यह सिंगुलर इमेज है। जब हम लोग छोटे थे तब दादी की घर चले गए थे। हम सभी को एक ही कमरा शेयर करना पड़ता था। मेरी मां और मेरी चाची एक ही बेड शेयर करती थीं और मैं व मेरी बहन जमीन पर गद्दा बिछाकर सोते थे।'

आदमी मिठाई की तरह

ट्विंकल ने आगे कहा, 'उस वक्त उनकी 3 शिफ्ट होती थीं। वह 9 बजे आती थीं और फिर भी कभी शिकायत नहीं की। उनके चेहरे पर हमेशा स्माइल रहती थी। मेरे लिए उस वक्त एक चीज बिल्कुल क्लीयर थी कि एक महिला को कभी किसी पर निर्भर नहीं होना चाहिए। आदमी ठीक हैं, उनके साथ होना ठीक है। वे एक मिठाई की तरह हैं, लेकिन मेन कोर्स नहीं।'

ट्विंकल ने कहा कि उनका ये एक्सपीरियंस उनकी पूरी लाइफ को डिफाइन करता है क्योंकि उनके पास यह अजीब पॉइंट था, अपने गद्दे से उठकर अपनी मां की ओर देखना जिन्होंने उनके लिए बार काफी ऊंचा कर दिया।

डिंपल ने ट्विंकल को कहा था मॉन्स्टर मां

वहीं एक दूसरे इंटरव्यू में डिंपल ने कहा था कि अलग होने के बाद ट्विंकल उनकी मां बन गई थीं। वह शानदार बच्ची रही हैं। ट्विंकल जब 7-8 साल की थीं तब डिंपल का तलाक हो गया था। वह सिर्फ मेरा ध्यान रखना चाहती थीं और चेक करती थीं कि मैं ठीक हूं कि नहीं। वह मेरी दोस्त बनकर रहीं और फिर मॉन्सटर मां बन गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें