Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Sunita Kapoor Told Anil Kapoor About Her Demand That She Will Not Bring Any Jewellery From Her Parents House

अपने घर से कोई भी ज्वेलरी नहीं लाने वाली, जब शादी से पहले ही पत्नी ने अनिल कपूर को बता दी थी डिमांड

अनिल कपूर ने हाल ही में बताया कि जब उन्होंने सुनीता से शादी की तब उनकी पत्नी ने ये ऐलान कर दिया था कि वह अपने परिवार से कोई भी ज्वेलरी अपने साथ लेकर नहीं आने वाली हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 09:08 PM
share Share
Follow Us on

अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता की शादी को 40 साल हो चुके हैं। अब एक्टर ने जयपुर के एक इवेंट में दोनों के रिश्तों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि पत्नी सुनीता ने पहले ही डिमांड कर दी थी कि वह शादी के बाद अपने घर से ज्वेलरी लेकर नहीं आएंगी और एक्टर को ही उनके लिए सबकुछ खरीदना होगा।

घर को सजा कर रखती थीं सुनीता

फिक्की एफएलओ के जयपुर चैप्टर में बोलते हुए अनिल कपूर ने अपने शादी के शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे सुनीता घर को सजाती थी, लेकिन शुरुआत में तो उसे उन्होंने नोटिस नहीं किया, लेकिन जब बाद में शूटिंग से वापस आते तो उन्होंने महसूस किया कि घर को उनकी पत्नी ने कितनी खूबसूरती से सजाया है। इसके बाद जब एक दिन एक्टर ने पत्नी से पूछा कि जब से शादी हुई है, तब से जब मैं शूटिंग से वापस आता हूं तो पूरा घर सजा होता है। इस पर उसने बताया कि मैं यह तुम्हारे लिए नहीं करती, बल्कि मैं अपने लिए कर रही हूं।

पहले बताई थी अपनी डिमांड

जब सुनीता और अनिल कपूर की मुलाकात हुई थी, तब वह काम करती थीं। उन्होंने अपने माता-पिता से महंगे गिफ्ट्स या पैसे लेने को लेकर अपने आइडिया पहले ही साफ कर दिए थे। एक्टर ने कहा, 'शादी से पहले ही उन्होंने मुझसे कहा था कि जब मैं तुम्हारे घर शादी के बाद आऊंगी, तो कपड़े का एक सेट ही लेकर आऊंगी। अपने साथ कोई भी ज्वेलरी नहीं लाऊंगी। जो भी होगा, तुम्हें ही मेरे लिए खरीदना होगा। अनिल कपूर ने बताया कि उनकी पत्नी ने जो एक ज्वेलरी उनको दी है, वह वेडिंग रिंग है।

शादी को हुए 40 साल

बता दें कि इस साल मई महीने में अनिल और सुनीता ने अपनी 40वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। इसे यादगार बनाने के लिए अनिल ने अपनी शादी की ऐसी तस्वीरों को शेयर किया था, जिसे अब तक लोगों ने नहीं देखा था। साथ ही उन्होंने पत्नी के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा था। उन्होंने पत्नी को चट्टान कहते हुए बताया था कि कैसे उन्होंने सालों तक अनगिनत यादें बनाईं। एक्टर ने लिखा था, 'हमारी शादी चुनौतियों, रोमांच और जीत के एक ताने-बाने की तरह रही है, जो अटूट प्यार और सम्मान के धागों से बुनी हुई है। हर मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़ी रहीं। आपके अंतहीन सपोर्ट, प्यार के लिए धन्यवाद।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें