दिल टूटा तो फूट-फूटकर रोए शाहिद कपूर, एक्टर ने सुनाई शूटिंग सेट पर हुई घटना
- बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान जब उनका दिल टूटा तो वह खुद को तबाह करने की राह पर चल पड़े थे। वह शूटिंग सेट पर ही रोया करते थे और उनका मेकअप आर्टिस्ट उनसे ऐसा ना करने की अपील करता था।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं। एक्टर की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते रहे हैं। शाहिद कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में बैकग्राउंड डांसर होने से लेकर सुपरस्टार बनने तक का सफर तय किया है। शाहिद कपूर का नाम कई मशहूर एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा, और फाइनली वह मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध गए। लंबे वक्त तक करीना कपूर खान के साथ रिलेशनशिप में रहे शाहिद कपूर ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि कैसे वो सेट पर बुरी तरह रोए थे, क्योंकि उनका दिल टूट गया था।
शूटिंग सेट पर फूट-फूटकर रोए थे एक्टर
फाय डिसूजा के साथ बातचीत में जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि क्या वह कभी अपने करियर की वजह से बंद कमरे में अकेले रोए हैं? तो जवाब में एक्टर ने बताया, "मेरे साथ ऐसा सिर्फ तब हुआ था जब मेरा दिल टूटा था। कई बार ऐसा तब भी होता है जब आप कोई फिल्म कर रहे होते हैं। तो हां, मेरे साथ ऐसा हो चुका है। यह बहुत खराब एक्सपीरियंस था। मेरा मेकअप वाला सोच रहा था कि मैंने अभी तो मेकअप किया है, क्या तुम प्लीज बाद में रो सकते हो।" शाहिद ने बताया कि उन्होंने अपने मेकअप आर्टिस्ट से कहा कि इस चीज पर उसका बस नहीं है।
खुद को तबाह करने की राह पर थे शाहिद
शाहिद कपूर ने अपने मेकअप आर्टिस्ट से कहा कि वह खुद को तबाह करने की राह पर चल रहे हैं। शाहिद कपूर ने उस एक चीज पर भी बात की, जिसे उनके मुताबिक लोगों को बदलने की जरूरत है। शाहिद कपूर ने कहा, "भारतीय पुरुषों को यह बात बहुत यंग एज से खासतौर पर समझाई जाती है कि तुम्हें सब संभालना है और परिवार की रक्षा करनी है। तो यह चीज दिमाग में बैठ जाती है, कि जिसे भी आप प्यार करते हैं उसकी आपको रक्षा करनी है। कई बार यह चीज आपके लिए बहुत बड़ा प्रेशर बन जाती है।"
शाहिद कपूर ने पुरुषों के लिए दीं ये टिप्स
शाहिद कपूर ने कहा कि कई बार आपको रिलैक्स करने की जरूरत होती है और आप चाहते हैं कि आपको किसी चीज की फिक्र ना करनी पड़े। कई बार आप चाहते हैं कि आपको दुनिया की परवाह नहीं करनी है और आप चाहते हैं कि कोई आपकी फिक्र करे और आपको संभाले। शाहिद कपूर ने पूछा कि कई बार हमें अपने किरदार बदलने की जरूरत होती है और यह मदद की चाह महसूस करने में कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि आखिरकार हम सभी इंसान हैं। हम सभी के अपने इमोशन्स होते हैं। बहुत सारे मर्दों को अपनी कमजोरी और दर्द जाहिर करने में तकलीफ होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।