शाहरुख खान का पुराना इंटरव्यू क्लिप हुआ वायरल, कोल्ड ड्रिंक्स और स्मोकिंग को लेकर कही थी ये बात
- शाहरुख अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाते हैं। अपने करियर में शाहरुख ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऐसे में अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख सॉफ्ट ड्रिंक्स और धूम्रपान को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग के चलते आज हर किसी के दिल पर राज करते हैं। शाहरुख अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाते हैं। अपने करियर में शाहरुख ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऐसे में अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख सॉफ्ट ड्रिंक्स और धूम्रपान को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं उन्हें इन दोनों ही चीजों को हानिकारक भी बताया।
कोल्ड डिंक्स हानिकारक है बंद कर देना चाहिए
शाहरुख खान का वायरल हो रहा वीडियो सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू का है। इसी इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान शाहरुख कहते हैं, 'अगर कोल्ड डिंक्स वाकई में हानिकारक है तो मैं इसे पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। अगर यह बच्चों के लिए बुरा हैं तो इस पर तुरंत रोक लगाएं। मैं ऐसे किसी भी अधिकारी से अपील करूंगा। इस पर प्रतिबंध लगाएं। इसे हमारे देश में बिकने न दें।'
धूम्रपान को लेकर भी बोले खान
कोल्ड ड्रिंक के अलावा शाहरुख खान ने धूम्रपान को लेकर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, 'धूम्रपान बुरा है - इस देश में सिगरेट का उत्पादन न होने दें। अगर आपको लगता है कि कोल्ड ड्रिंक्स बुरे हैं, तो उन्हें न बनने दें। अगर यह हमारे लोगों को जहर दे रहा है, तो इसे भारत में न बनने दें। मेरा तर्क यह है कि आप इसे इसलिए नहीं रोक रहे हैं क्योंकि इससे आपको राजस्व मिलता है। अगर आपको लगता है कि कुछ गलत है, तो उसे रोक दीजिए। इसमें कोई समस्या नहीं है।' शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में आखिरी बार नजर आए थे। शाहरुख अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम फिलहाल किंग बताया जा रहा है। इस फिल्म में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।