Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Shabana Azmi Spoke About Not Having Kids With Javed Akhtar I Realise I Can Give More Time To Work

जब जावेद अख्तर के साथ बच्चे ना होने पर शबाना आजमी ने कहा था- मुझे एहसास हुआ कि मैं...

जावेद अख्तर ने शबाना आजमी के साथ दूसरी शादी की थी। पहली शादी से उनके 2 बच्चे हैं, लेकिन शबाना और उनका कोई बच्चा नहीं है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 07:07 AM
share Share
Follow Us on

शबाना आजमी और जावेद अख्तर की शादी 1984 में हो गई थी। दोनों इतने सालों से साथ हैं, लेकिन शबाना और जावेद के बच्चे नहीं हैं। हालांकि जावेद के पहली शादी से बच्चे हैं फरहान अख्तर और जोया अख्तर जिनके साथ शबाना का काफी अच्छा बॉन्ड है, लेकिन वह खुद मां नहीं बनी हैं। एक इंटरव्यू में शबाना ने इस बारे में बात भी की थी। शबाना ने यह भी बताया था कि क्यों उन्होंने कभी बच्चे को गोद नहीं लिया।

बच्चे ना होने पर बोली थीं शबाना

दरअसल, साल 2000 में सिमी ग्रेवाल से बात करते हुए बताया था कि पहले तो उन्हें काफी बुरा लगा कि वह मां नहीं बन पा रही हैं, लेकिन बाद में उन्होंने इस सच्चाई को आसानी से एक्सेप्ट कर लिया था। शबाना का कहना था कि बच्चे ना होने से फिर वह काम पर फोकस कर पा रही थीं। उन्होंने कहा था, मुझे एहसास हुआ कि मैं बच्चे नहीं होने से काम को ज्यादा समय दे पा रही थी क्योंकि मुझे लगता है मदरहुड काफी डिमांडिंग है।

कैसे खुद को समझाया

जब शबाना से पूछा गया कि बच्चे नहीं होने से उन्हें निराशा नहीं हुई तो उन्होंने कहा था, 'एक बार जब मुझे एहसास हो गया कि मैं मां नहीं बन पा रही तो मैं उस गम में डूबी नहीं। मैंने बस उसके बारे में सोचना बंद कर दिया। मैं उन चीजों का शुक्रगुजार कर रही थी जो मेरे पास है।'

क्यों नहीं लिया बच्चा गोद

शबाना से पूछा गया कि उन्होंने गोद लेने का क्यों नहीं सोचा तो एक्ट्रेस ने इस पर कहा था, 'मैं कभी बच्चा गोद नहीं लेना चाहती थी। जोया और फरहान के साथ उनका कनेक्शन बन गया था। इनके साथ बात करके शबाना को अच्छा लगता। वह दोनों से कनेक्ट कर पाती थीं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें