Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Sanjay Dutt Wife Manyata Dutt Have Done C Grade Movies Now Ceo Of Husband Production House

कभी सी ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं ये एक्ट्रेस; आज प्रोडक्शन हाउस की हैं मालकिन, नेटवर्थ इतनी कि…

कई बार कुछ एक्टर्स को करियर के शुरुआत में बी या सी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ता है। कुछ इन फिल्मों में ही करियर बनाते हैं तो कुछ इस इंडस्ट्री को ही छोड़ देते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस फिल्मों को छोड़कर बिजनेस में अपना करियर बनाती हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में हम बताने वाले हैं जिन्होंने करियर के शुरुआत में बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम किया, कुछ आइटम सॉन्ग भी किए, लेकिन आज वह प्रोडक्शन हाउस चला रही हैं। हम बात कर रहे हैं मान्यता दत्त की। जी हां मान्यता, संजय दत्त की पत्नी हैं।

क्यों किया मान्यता ने ऐसी फिल्मों में काम

मान्यता का रियल नेम दिलनवाज शेख है। वैसे बता दें कि उन्होंने ऐसी फिल्मों को कंधे पर आई जिम्मेदारी की वजह से किया था। ऐसा कहा जाता है कि पिता के निधन के बाद उन पर सारी जिम्मेदारी आ गई थी और बस इसी मजबूरी में उन्होंने बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम किया।

संजय-मान्यता की शादी

कुछ फिल्मों के बाद मान्यता के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं था और ऐसे में उनके पास आई प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल। फिल्म में मान्यता का आइटम सॉन्ग था। इसके बाद मान्यता और संजय मिले। वैसे तो जब दोनों मिले तब संजय किसी जूनियर आर्टिस्ट को डेट कर रहे थे। हालांकि संजय को मान्यता का केयरिंग बिहेवियर पसंद आया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

प्रोडक्शन हाउस की सीईओ

शादी के बाद मान्यता फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन वह बिजनेस करती हैं और फिलहाल संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस की सीईओ भी हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस से करोड़ों का रेवेन्यू आता है। वहीं संजय की नेट वर्थ फ्री प्रेस जर्नल और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक 295 करोड़ है।

मान्यता बच्चों के साथ दुबई रहती हैं और कभी-कभी मुंबई भी आया करती हैं। संजय भी काम के लिए मुंबई रहते हैं और जैसे ही काम से फ्री होते हैं तो परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए दुबई चले जाते हैं। दुबई में ही उनके और मान्यता के दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें